खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला अंडर 19 बॉयज में वेदास इंटरनेशनल स्कूल गुड़गांव ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को पराजित करके टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा किया। समापन अवसर पर दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया ने आमने-सामने की टीमों का हाथ मिलवा कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि खेल में अपनी कमजोरी को जो खिलाड़ी अपनी ताकत बनकर खेलते हैं अंत मुकाबला वही जीते हैं प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी सूझबूझ और मेहनत ही अंतिम क्षण में मैच का परिणाम बदल देती है। इसलिए खेल कोई भी हो किसी भी खिलाड़ी को आखिरी समय तक हार नहीं माननी चाहिए हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। प्रतियोगिता मे रनर अप की ट्रॉफी हर्ष इंटरनेशनल स्कूल जींद, बेस मॉडल स्कूल चरखी दादरी तथा हेरिटेज एक्सपेरेंटिअल स्कूल गुरुग्राम को विजेता घोषित किया गया। Kharkhoda News
स्कूल प्रबंधक कुलदीप दहिया ,कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया तथा प्राचार्य दिनेश शर्मा ने ने भाग लेने वाले सभी टीमों को बधाई व आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह उनके लगातार अभ्यास और परिश्रम का ही परिणाम है की लगभग बेहतर स्कूलों के मध्य होने वाले इस कड़े मुकाबले को वह जीत पाए हैं। विजेता खिलाड़ियों को भविष्य में भी कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। बिरला इंटरनेशनल स्कूल डायरेक्टर कुलदीप दहिया ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: चुनावों में बढ़ रहे अपराध, किया जा रहा है नजरअंदाज