How to get black hair naturally: शारीरिक स्वास्थ्य में आयुर्वेद एक वरदान है, यह प्राचीन काल से ही बड़ा महत्वपूर्ण रहा है। क्योंकि इसमें बहुत सी ऐसी-ऐसी पद्यतियां विद्यमान हैं, जिनसे खतरनाक से खतरनाक बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है। आयुर्वेद का आदिकाल से ही इस्तेमाल किया जाता रहा है। हमारे पूर्वज, हमारी दादी-नानी भी आयुर्वेद का ही इस्तेमाल करती आ रही हैं। इस आयुर्वेदा में ही सफेद बाल काले करने का एक बहुत ही बेहतरीन इलाज है… नाभि पर तेल लगाना! हालांकि, इस तरीके को अपनाने से अद्भुत फायदे आपको मिल सकते हैं। White Hair Remedy
हफ्ते भर में एक भी बाल सफेद नहीं रहेगा! | White Hair Remedy
जैसे कि नाभि पर तेल लगाने से हमेशा आपके होंठ नरम मुलायम रहेंगे और कभी नहीं फटेंगे। नाभि में तेल लगाने के आपके स्वास्थ्य से संबंधित और भी अद्भुत फायदे देखने को मिल सकते हैं। एक्सपर्ट भी आयुर्वेद के अनुसार नाभि में कई तरह के तेल लगाने की सलाह देते हैं, जिसमें घी, सरसों का तेल, ऑलिव ऑयल इत्यादि शामिल हैं। अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं और आप इस समस्या से हमेशा ही परेशान रहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको सिर का एक-एक सफेद बाल काला करने का बेहतरीन उपाय बताने जा रहे हैं जिसको अपनाकर आप अपनी सफेद बालों की समस्या से निजात पा सकते हैं।
बता दें कि ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल एक ऐसा तेल है, जो तेल ही नहीं अपितु अपने आप में एक औषधि है। इसे रात को सोने से पहले नाभि में लगाकर सोने से स्वास्थ्य को विभिन्न स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है। अगर आप अपने बालों को मजबूती प्रदान कर उनकी ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, सफेद बालों को काला करना चाहते हैं तो ऑलिव ऑयल आपके लिए परफेक्ट तेल रहेगा।
अन्य बेस्ट तेल | White Hair Remedy
बता दें कि और भी अन्य बेस्ट तेल हैं जो आपके सफेद बालों की समस्या में कारगर सिद्ध हो सकते हैं आइये जानते उन तेलों के बारे में भी। White Hair Remedy
कोकोनेट ऑयल: नारियल के तेल में वो गुण हैं जिससे आपके बालों को माइश्चराइज मिलेगा और आपके बाल ड्राई भी नहीं होंगे। यदि आप इस तेल को रोजाना रात को सोने से पहले नाभि में नियमित लगाओगे तो आपके बाल घने, लंबे काले हो जाएंगे।
सरसों ऑयल : सरसों का तेल एक ऐसा तेल है जो हर घर में इस्तेमाल किया जाने वाला तेल है, जिसके बेहतरीन स्वास्थ्य बैनिफिट भी हैं। यह तेल को अपने बुजुर्गवारों को भी आपने इस्तेमाल करते देखा होगा और उनके बाल भी देखें होंगे जो आज भी घने लंबे और काले हो सकते हैं। इसलिए सरसों का तेल बालों को मजबूत, घना और काला करने के लिए बेस्ट तेल है। इसको हर रोज रात को सोने से पहले नाभि पर लगाकर सोना चाहिए और फर्क महसूस करना चाहिए।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, यह किसी समस्या का इलाज नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी योग्य एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। White Hair Remedy
यह भी पढ़ें:– Andhra Train Accident: आंध्र प्रदेश में टकराई दो ट्रेनें, 11 की दर्दनाक मौत, बचाव राहत कार्य जारी