जनपद बागपत के पांच उत्कृष्ट शिक्षकों को बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी बेसिक शिक्षकों की दो दिवसीय निपुण कार्यशाला में बागपत जनपद के चार शिक्षको को बेसिक शिक्षा मंत्री ने उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे जनपद के शिक्षको में के खुशी की लहर है। शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश भर के बेसिक शिक्षकों की दो दिवसीय निपुण कार्यशाला (प्रादेशिक शैक्षिक समागम) कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर अलीगढ़ में आयोजित की गई। Baraut News
जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से 250 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनपद बागपत से इस कार्यशाला में चार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्राथमिक विद्यालय धनौरा सिल्वर नगर से शिक्षक जितेन्द्र कुमार, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसाना से ज्योति सागर, प्राथमिक विद्यालय कहरका से प्रधानाध्यापक आलोक कुमार गौड़ और प्राथमिक विद्यालय सिंघावली अहीर से नीतू यादव ने अपने शैक्षिक अनुभव, नवाचारों तथा विद्यालय को निपुण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रदेश भर के प्रतिभागियों के सम्मुख साझा किया। Baraut News
उन्हें माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान देकर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।बागपत के प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर कलां की राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका रीना रानी जो किसी कारणवश कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सकी उनका प्रमाण पत्र जनपद एडमिन जितेन्द्र कुमार ने प्राप्त किया। शिक्षकों ने बताया कि अब वह कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों को जनपद के समस्त शिक्षक साथियों के साथ साझा करेंगे जिससे कई विद्यालयों को इन शैक्षिक नवाचारों का लाभ मिल सके।
शिक्षकों ने बताया कार्यशाला में जनपद अलीगढ़ और अन्य जनपदों के प्रतिभागियों ने कई कमरों में स्वनिर्मित टी एल एम की प्रदर्शनी भी लगाई थी जिसमें कक्षा में बच्चों के शिक्षण के बहुत उपयोगी सामिग्री थी। कार्यक्रम संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ राकेश सिंह ने दो दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम निपुण कार्यशाला के आयोजन हेतु मिशन शिक्षण संवाद टीम की सराहना की। कार्यक्रम में मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, संयोजक अवनीन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अलीगढ़ के जनपद एडमिन यतेन्द्र सिंघल, को एडमिन प्रिया शर्मा आदि का योगदान रहा। Baraut News
यह भी पढ़ें:– Reliance Jio: रिलायंस जियो ने कर दिया कमाल, मुकेश अंबानी हुए हैरान