राजस्थान विधानसभा चुनाव: समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखने के लिए पंजाब पुलिस ने लगाए नाके

Fazilka News
राजस्थान विधानसभा चुनाव: समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखने के लिए पंजाब पुलिस ने लगाए नाके

पंजाब पुलिस ने पिछले 7 दिनों में राजस्थान के 42 पी.ओज किए काबू | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। पड़ोसी राज्य राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध चौकसी बढ़ाने के लिए पंजाब-राजस्थान सरहद पर 5 हाई-टेक नाकों समेत 30 विशेष अंतर-राज्यीय नाके लगाए। यह जानकारी आज यहाँ इंस्पेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (आईजीपी) लॉ एंड आॅर्डर-कम-राजस्थान मतदान के लिए पंजाब पुलिस के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने दी।

फाजिल्का जिले के अबोहर में पंजाब और राजस्थान पुलिस अधिकारियों की अंतर-राज्यीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए आईजीपी प्रदीप कुमार यादव ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों सम्बन्धी मुद्दों के साथ-साथ भगौड़े अपराधियों (पी.ओ.), वांछित अपराधियों को काबू करने, गैर-कानूनी शराब और नशा-तस्करी के नैटवर्क का पदार्फाश करने समेत अलग-अलग मुद्दों पर मजबूत समन्वय विधि स्थापित करने संबंधी चर्चा की। Fazilka News

आईजीपी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर पंजाब पुलिस द्वारा संदिग्ध रास्तों पर गश्त तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे के गोदामों और संदिग्ध ट्रांसपोर्ट कंपनियों के दफ़्तरों की भी लगातार जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी और नशा तस्करों की सम्पत्तियों के बारे में कई अह्म जानकारियां साझा की गईं। उन्होंने कहा कि पिछले 7 दिनों के दौरान पंजाब पुलिस द्वारा राजस्थान के 42 से अधिक पी.ओज को काबू किया गया है। Fazilka News

आईजीपी यादव और आईजीपी बीकानेर रेंज ओम प्रकाश ने डिप्टी आबकारी कमिश्नर, फिरोजपुर के साथ अंतर-राज्यीय नाकों का निरीक्षण किया और इन नाकों पर तैनात पुलिस और आबकारी कर्मचारियों के साथ बातचीत की। इस मौके पर बैठक में अन्यों के अलावा आईजीपी फिरोजपुर रेंज गुरशरन सिंह संधू, डीआईजी अबोहर सैक्टर बीएसएफ विजय, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ के एसएसपीज, ए.आई.जी आबकारी और कराधान गुरजोत सिंह कलेर, ज्वाइंट कमिश्नर पंजाब आबकारी राजपाल खेड़ा और राजस्थान चुनाव के लिए पंजाब आबकारी विभाग के नोडल अफसर, बठिंडा रेंज, संगरुर, फरीदकोट, फाजिल्का के ए.ई.टी.सीज मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– ड्रग विभाग टीम ने गांव कुंडल में मेडिकल किया सील