कार जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन पुलिस थाना अधीन शेरगढ़ चौकी पुलिस ने बुधवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान एक कार से हरियाणा निर्मित देसी शराब बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टाउन पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम को शेरगढ़ से मुण्डा रोड पर नाकाबंदी कर रखी थी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने कार नम्बर डीएल 8सी एनबी 9588 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें 11 बोतल देसी शराब मिली। पुलिस ने शराब बरामद कर मौके से कार चालक हरविन्द्र सिंह (30) पुत्र प्रगट सिंह जटसिख निवासी वार्ड 6, गांव मुण्डा पीएस टाउन को गिरफ्तार कर लिया। कार जब्त कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया। जांच लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई सोहनलाल सांखला कर रहे हैं। पुलिस टीम में शेरगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई विजेन्द्र नेहरा, हैड कांस्टेबल अमरसिंह व कांस्टेबल अमनदीप सिंह शामिल थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Big Breaking : ED की रेड, गोविन्द सिंह डोटासरा और हुड़ला की बढ़ सकती है मुसीबत !