
Hair Growth Home Remedies:ज्यादातर लोग आज बालों की समस्या को लेकर परेशान दिखाई देते हैं और समाधान हेतु तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। लेकिन सब किया-कराया धरा का धरा रह जाता है जब बालों की समस्या से उन्हें निजात नहीं मिल पाती। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ आपके शरीर में भी कई तरह के बदलाव संभव हैं। परिणामस्वरूप इन्हीं बदलावों का असर हमारे बालों पर भी देखने को मिलता है। दूषित पर्यावरण, खराब जीवनशैली और गलत खानपान आदि की वजह से कम उम्र में ही कई लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं, या टूटने लगते हैं। बालों का झड़ना तो आम बात है, इस समस्या से तो हर कोई परेशान हैं।
Dry Fruits Eating Tips: क्या ड्राई फ्रूट्स को भूनकर खाना सेहत के लिए सही है? यहां विस्तार से जानें

आप भी अगर अपने बालों को लेकर परेशान रहते हैं तो आज लेख के माध्यम से हम आपकी परेशानी को कुछ हद तक कम करने का नुस्खा बता रहे हैं जिसको अपनाकर आप अपनी परेशानी से निजात पा सकते हैं और न सिर्फ बालों का टूटना रोकेगा बल्कि उन्हें जड़ से पोषण देकर मजबूत और घना भी करेगा। आपको बस इतना करना है कि कुछ दिनों तक दही में एक चीज मिलाकर अपने बालों में लगाना है।
यह घरेलू नुस्खा है सही, मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं दही
यदि आप अपने बालों की ग्रोथ करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी और दही में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर इसे अच्छे से धो लें। यह घरेलू नुस्खा बालों को हाइड्रेटेड और बाउंसी बनाकर स्कैल्प से अशुद्धियां दूर करता है।
मुल्तानी मिट्टी में ऐसा जादू है जोकि बालों की सभी प्रकार की समस्याओं को ठीक कर सकती है क्योंकि ये कंडीशनर की तरह काम करती है। बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग और फायदे जानें:-
स्कैल्प को साफ करता है। ब्लड फ्लो को बढ़ावा देता है। स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है। ड्राईनेस को रोकता है। एक्स्ट्रा आॅयल जमा नहीं होने देता। स्कैल्प से एक्जिमा, रूसी और खुजली को दूर करता है।
अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी आपकी सामान्य जानकारी के लिए प्रदान की गई हैं, यह किसी इलाज का विकल्प नहीं हो सकती। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डाक्टर से संपर्क कर सकते हैं या किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं।