हांगझोउ (एजेंसी)। Asian Para Games 2023: चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में बुधवार दिन के मुकाबले समाप्त होने तक भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पधार्ओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण पदक सहित 30 पदक जीते है। इसके साथ ही इन खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 स्वर्ण सहित 64 हो गई है। आज यहां हुए मुकाबले में समुति अंतिल ने पैरा भाला फेंक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए एफ 64 स्पर्धा में 73.29 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में पुष्पेंद्र सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 62.06 मीटर के भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता।
एथलीट सुमित ने भाला फेंक ने 73.29 मीटर के उल्लेखनीय थ्रो के साथ नए विश्व, पैरा एशियाई और खेलों के रिकॉर्ड स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता। एक अन्य मुकाबले में नारायण ने एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में प्रभावशाली 29.83 सेकंड का समय लेते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता। वहीं श्रेयांश त्रिवेदी ने टी-37 200 मीटर स्पर्धा में 25.26 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
Commercialization of Education: परीक्षा तैयारी के नाम पर कोचिंग सेंटरों का हो रहा व्यवसायीकरण
जैनब खातून ने महिलाओं के 61 किग्रा भार वर्ग में 85 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर रजत पदक जीताइस बीच, हमवतन एथलीट राज कुमारी ने उसी भार वर्ग में 84 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाकर कांस्य पदक जीता। वहीं हैनी ने पुरुषों के भाला फेंक -एफ37/38 फाइनल में रिकॉर्ड बनाते हुए यहां चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के लिए 11वां स्वर्ण पदक हासिल किया। आज यहां हुए मुकाबले में हैनी ने 55.97 मीटर भाला फेंककर एशियाई पैरा खेल में रिकॉर्ड बनाते हुए एक और स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में ईरान के होर्मोज सेइदिकाजपौंजी ने अपना सर्वश्रेष्ठ 48.47 मीटर का प्रदर्शन करते रजत पदक जीता। जबकि इस स्पर्धा में चीन की डोंगक्वान एन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इस बीच, तीरंदाजी में, हरविंदर सिंह और साहिल ने पुरुष युगल रिकर्व में कांस्य पदक जीता। अंकुर धामा ने 4:27.70 के उल्लेखनीय समय के साथ पुरुषों की 1500 मीटर-टी11 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता पैरा तीरंदाज शीतल देवी और सरिता ने महिला युगल कंपाउंड स्पर्धा में रजत हासिल किया। पूजा ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो-एफ54/55 स्पर्धा में 18.17 (पीबी) के थ्रो के साथ अविश्वसनीय ताकत और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। बैडमिंटन महिला एकल एसएल3 स्पर्धा में मनदीप कौर ने कांस्य पदक जीता है।
प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई | Asian Para Games 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल-2022 में बुधवार को पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया मंच एक्स पर की गई श्रृंखलाबद्ध पोस्ट के जरिए एशियाई पैरा खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित पैरा खेल 2022 में बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर वैष्णवी पुनयानी को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,‘एशियाई पैरा खेलों में बैडमिंटन महिला एकल में कांस्य पदक जीतने पर वैष्णवी पुनियानी को बधाई। यह उत्कृष्ट उपलब्धि उनकी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के बारे में बहुत कुछ कहती है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2022 में महिलाओं की लंबी कूद टी47 फाइनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर निमिषा को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की लंबी कूद टी47 फाइनल स्पर्धा में स्वर्णिम जीत पर निमिषा को बहुत-बहुत बधाई। यह जीत हमें गर्व और प्रेरणा से भर देती है। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगजाओ में एशियाई पैरा खेल 2022 में शॉटपुट एफ-56/57 श्रेणी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर होटोजे डेना होकाटो को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘शॉटपुट एफ-56/57 श्रेणी में उल्लेखनीय कांस्य पदक के लिए होटोजे डेना होकाटो को बधाई। भारत को उनकी अविश्वसनीय भावना और ताकत पर गर्व है। उनकी आगे की यात्रा में और भी शानदार जीतों का सिसल्सिला जारी रहने की कामना करता हूँ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल 2022 में बैडमिंटन महिला एकल एसएल3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनदीप कौर को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,‘एशियाई पैरा खेलों में महिला एकल एसएल3 में कांस्य पदक जीतकर मनदीप कौर ने शानदार उपलब्धि प्राप्त की है। उन्हें बधाई और आगे की कोशिशों के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में एशियाई पैरा खेल 2022 में महिला पैरा पावरलिफ्टिंग 61 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर राज कुमारी को बधाई दी है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘महिला पैरा पावरलिफ्टिंग 61 किलोग्राम स्पर्धा में राज कुमारी ने शानदार कांस्य पदक जीता है। समूचा भारत इससे काफी प्रफुल्लित है। उनकी सफलता अनगिनत भावी एथलीटों को प्रेरित करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स 2022 में बैडमिंटन मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर प्रमोद भगत और मनीषा रामदास को बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट किया,‘ल्लेखनीय उपलब्धि का गर्व के साथ उत्सव मनाता है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल 2022 में बैडमिंटन की मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर नितेश कुमार और तुलसीमति मुरुगेसन को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘नितेश कुमार और तुलसीमति मुरुगेसन को बैडमिंटन मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनकी उपलब्धियां उत्कृष्टता की उस क्षमता का प्रमाण हैं, जिसके लिए हमारा देश जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा गेम्स 2022 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो-एफ37 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हैनी को बधाई दी है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की जैवलिन थ्रो-एफ37 स्पर्था में स्वर्ण पदक हासिल करना हनी की एक शानदार उपलब्धि है! उनके अद्वितीय कौशल ने भारत को असीम प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति दी है। उन्हें आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुष युगल रिकर्व स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह और साहिल को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,ह्लएशियाई पैरा खेलों में पुरुष युगल रिकर्व-ओपन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हमारे पैरा तीरंदाजों, हरविंदर सिंह और साहिल को बधाई। तीर के साथ उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन और सटीकता ने भारत को गौरवान्वित किया है। भारत उनकी इस उपलब्धि का जश्न बेहद उत्साह के साथ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुषों की 1500 मीटर – टी11 फाइनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर अंकुर धामा को बधाई दी है।