अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। एक ओर जहां कल मनाए गए दशहरे पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन व्यवस्त था, तो वहीं चोरों ने कल रात हनुमानगढ़ रोड (Hanumangarh Road) पर दो एग्री वर्कस की दुकानों में धावा बोलकर वहां से लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ रोड पर नामदेव चौक के निकट बनी गिल एग्रीवर्कस के संचालक नर सिंह गिल ने बताया कि आज सुबह उन्हें पता चला कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है, जब वह दुकान पर आए तो देखा कि वहां से 6 लोहे की बड़ी तारों के बंडल, 2 ग्रार्इंडिंग वाली मशीनें और 1 वेल्डिंग की बड़ी मशीन गायब थी। Abohar News
इसमें करीब उनका 1 लाख 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि 8 अक्तूबर को भी उनकी दुकान पर चोरी का प्रयास हुआ तो उन्होंने अपनी दुकान का गेट बड़ा करवा दिया था। इसके बाद भी चोर दूसरी बार कल रात उनकी दुकान में घुसकर चोरी कर ले गए। इसी प्रकार से चोरों ने पास में ही स्थित दशमेश एग्रीवर्कस पर भी चोरी की। इस दुकान के मालिक शमशेर सिंह ने बताया कि उनकी दुकान से भी चोर तारें व ग्राईडिंग मशीने चुरा ले गए हैं। इधर बीती रात हुई इन चोरियों की वारदात पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर सिटी वन की पुलिस जांच पड़ताल कर चोरों का पता लगा रही है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा विधान सभा की तैयारियों में अभी से जुटी आप