जिला मुख्यालय पर वाहनों के काफिले के साथ निकाला रोड शो
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (National democratic party) के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में निकाली जा रही सत्ता संकल्प यात्रा (Satta Sankalp Yatra) बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंची। जिले में दर्जनों स्थानों पर यात्रा का स्वागत हुआ। टाउन में भारत माता चौक से हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रोड शो निकाला गया जो जंक्शन में मक्कासर रोड पहुंचकर सम्पन्न हुआ। यहां से रोड शो पीलीबंगा के लिए प्रस्थान कर गया। पीलीबंगा में जनसभा हुई। उसके बाद गांव नोरंगदेसर में भी जनसभा हुई। रावतसर में रोड शो निकाला गया। Hanumangarh News
तत्पश्चात नोहर में जनसभा हुई। आखिर में भादरा में दो जगह जनसभा हुई। इससे पहले टाउन से जंक्शन मार्ग पर निकाले गए रोड शो के दौरान जाम की स्थिति पैदा होने से दोनों शहरों के बीच वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। इससे वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस को आवागमन सुचारू करवाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। रोड शो के आगे निकलने के बाद आवागमन सुचारू हुआ। रालोपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश भादू के अनुसार हनुमान बेनीवाल का यात्रा निकालने का मकसद चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशियों का सर्वे करना है।
उन्होंने दावा किया कि रालोपा हनुमानगढ़ जिले में मजबूत उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारेगी। रालोपा के रूप में तीसरा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देगा। उम्मीद है कि कई सीटें रालोपा की झोली में आएंगी। उन्होंने कहा कि टोल मुक्त राजस्थान व कर्जमुक्त किसान के मुख्य मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव में उतर रही है। इसके अलावा शिक्षा-चिकित्सा आदि मुद्दे पार्टी के एजेंडे में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह इलाका किसानी इलाका है। इसलिए रालोपा का मुख्य केन्द्र बिन्दु किसान रहेगा।
किसानों के सामने आने वाली समस्या से निजात दिलाने का काम पार्टी सुप्रीमो की ओर से किया जाएगा। रालोपा किसान के साथ खड़ी है। रालोपा की सरकार बनते ही किसान हित में फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार को यह आभास होने लगा है कि हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में तीसरा मोर्चा खड़ा हो रहा है। इससे घबराकर यात्रा के दौरान हनुमान बेनीवाल के काफिले में रूकावटें पैदा की जा रही हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– GST Intelligence Raid: धानमंडी के एक प्रतिष्ठान पर जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड