हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। GST Intelligence Raid: जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार को अचानक जंक्शन की धानमंडी के एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा। जीएसटी इंटेलिजेंस टीम घंटों तक दुकान में कार्रवाई में जुटी रही। एक मकान और फैक्ट्री पर भी टीम कार्रवाई में जुटी रही। जीएसटी इंटेलिजेंस टीम की छापेमारी से व्यापारियों में हडक़म्प मच गया। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर बंद कर लिए। Hanumangarh News
बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई | Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने बुधवार सुबह जंक्शन की धानमंडी स्थित गुरबक्श राय प्रवीण कुमार के प्रतिष्ठान पर रेड मारी। इस कार्रवाई को गुप्त रखा गया। रेड की सूचना मिलते ही प्रतिष्ठान के बाहर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ प्रतिष्ठित व्यापारियों ने टीम की इस कार्रवाई में दखलअंदाजी करने का प्रयास किया लेकिन टीम ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। कार्रवाई पूर्ण कर जीएसटी इंटेलिजेंस टीम वापस लौट गई। जीएसटी इंटेलिजेंस टीम की इस कार्रवाई की दिनभर शहर में चर्चा रही। बड़े पैमाने पर कर चोरी की शिकायत मिलने पर जीएसटी इंटेलिजेंस टीम की ओर से उक्त प्रतिष्ठान पर छापा मारने की बात सामने आई है। हालांकि टीम कुछ कहने से कतराती रही। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– घडसाना-रावला क्षेत्र में उड़नदस्ता ने जब्त की 11.79 लाख रूपये की राशि