चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा के उत्तरी बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने बिजली बिल बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस एक्शन प्लान के तहत जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है और वे 31 अक्टूबर तक भुगतान नहीं करेंगे तो उनका बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा। चेयरमैन पीके दास ने राज्य के सभी अधीक्षण अभियंताओं को ये सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं। बिजली विभाग के अनुसार समय-समय पर वे चेतावनी जारी करते रहते हंै, बावजूद इसके इस बार विभाग ने इससे कुछ आगे बढ़कर कार्रवाई करने की ठानी है और हर कीमत पर कनेक्शन काटने की योजना तैयार की है।
1000 Rupee Note:‘जिन्न’ से बदलवाने जा रहा था 1000-500 के पुराने नोट, रास्ते में ही ‘खाकी’ ने धरा
वर्तमान में, धान की कटाई और कढ़ाई का मौसम पूरे जोरों पर है और धान की बिक्री के बाद किसानों की जेब में पैसा होगा। पानीपत सर्कल के अधीक्षक अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने बताया कि मौजूदा कनेक्शन वाले हजारों उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये का बिल बकाया है। 31 अक्टूबर तक बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकाएदार उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनेक्शन काटने का अभियान चलाने के लिए हर सब डिवीजन में टीमें गठित की गई हैं। Haryana News
छिक्कारा ने कहा कि राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं पर अब तक 7400 करोड़ रुपये के बिजली बिल की राशि बकाया है। पानीपत सर्कल में चालू कनेक्शन वाले 37,145 उपभोक्ताओं पर 88.94 करोड़ रुपये बकाया है। कर्जदारों में उद्योग जगत से लेकर कृषि कनेक्शन धारकों के साथ-साथ उपभोक्ता भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली विभाग उपभोक्ताओं से बकाया बिल की वसूली की काफी उम्मीदें लगाए बैठा है। बताया जा रहा है कि मंडल में सबसे ज्यादा डीएस (ग्रामीण) उपभोक्ताओं पर 36.14 करोड़ रुपये बकाया है। जबकि कृषि कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं पर 7.84 करोड़ रुपये बकाया है। अब देखना यह है कि विभाग की इस कार्रवाई से कितनी बकाया राशि वसूल की जा सकेगी।