भिरानी थाना पुलिस की कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भिरानी थाना पुलिस ने गांव गांधीबड़ी के वार्ड नौ स्थित किरयाना स्टोर की दुकान में करीब तीन माह पहले हुई लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन दोनों के खिलाफ किरयाना दुकान के मालिक की ओर से नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था। दोनों आरोपी भी गांव गांधीबड़ी के ही निवासी हैं। Hanumangarh News
भिरानी पुलिस थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि 18 जुलाई को दीपचन्द (33) पुत्र गोरीशंकर महाजन निवासी गांधीबड़ी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह गांधीबड़ी के वार्ड नौ में दिवांशु किरयाना स्टोर के नाम से परचून व खल-बिनौला आदि की दुकान करता है। वह 14 जुलाई को सुबह करीब 10.30 बजे दुकान बंद कर किसी काम से भट्टू चला गया। जब शाम 4 बजे वापस लौटा और दुकान खोली तो देखा कि दुकान में रखा गल्ला व उसमें रखे 1 लाख 80 हजार रुपए, आधार कार्ड, दो चांदी के कड़े आदि सामान गायब था।
तब उसने इधर-उधर पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया तो पता चला कि दोपहर 12.36 बजे इन्द्रपाल पुत्र राजकुमार दहिया व विकास पुत्र चन्द्र मेघवाल निवासी गांधीबड़ी मोटर साइकिल लेकर उसकी दुकान के आगे आए। इसके बाद उसकी दुकान में रखा गल्ला व उसमें रखे 1 लाख 80 हजार रुपए सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर इन्द्रपाल व विकास के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबन सुनील कुमार के सुपुर्द की गई।
इस वारदात के खुलासे के लिए गांधीबड़ी पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल सुनील कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल पवन कुमार व चन्द्र प्रकाश की टीम का गठन किया गया। टीम ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए मंगलवार को आरोपी इन्द्रपाल (21) पुत्र राजकुमार मेघवाल व विकास कुमार (28) पुत्र चन्द्र मेघवाल दोनों निवासी गांधीबड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में कांस्टेबल पवन कुमार की विशेष भूमिका रही। थाना प्रभारी पूनिया के अनुसार आरोपियों से अनुसंधान कर बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– पहले बोलेरो बाइक में ठोकी, फिर सिर में मारी लोहे की रॉड