खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। स्थानीय बस स्टैंड के सामने परशुराम पार्क (Parshuram Park) में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना तेरहवें दिन भी जारी रहा। रोष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला जलाया गया। ब्लॉक प्रधान रोहतास ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 10 अक्टूबर से धरने पर बैठे हुए हैं। जिस कारण सफाई कर्मचारियों में रोष प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। Kharkhoda News
जिला संयोजक राजेश ने कहा कि 17 साल से ग्रामीण सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जमीनी स्तर पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का शोषण हर तरीके से किया जा रहा है। समय पर वेतन नहीं दिया जाता, काम के औजार खुद लाने पर मजबूर है। गांव में सफाई कर्मचारियों की संख्या बहुत कम होने तथा काम बहुत अधिक होने करण आए दिन कर्मचारियों की शिकायत करके कर्मचारियों का वेतन रुकवाया और काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ₹12000 में घर का गुजारा नहीं चल रहा सफाईकर्मी बच्चों की शिक्षा, बीमारी, मकान मरम्मत नहीं करवा पा रहे सफाई कर्मचारियों को सिर्फ जीवित रहने के लायक ही वेतन भुगतान किया जाता है।
सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए करोना महामारी में सफाई जिम्मेदारी को निभाया तथा कोरोना से ग्रसित व्यक्तियों की साफ सफाई की जिम्मेदारी यहां तक की उनके दाह संस्कार तक की भी जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों ने की इसके बदले सरकार ने थाली ताली व फूल मालाओ उसे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का स्वागत भी करवाया। सरकार सफाई कर्मचारियों के पांव धोने तक का भी कार्यक्रम कर चुकी है लेकिन इन सबसे काम नहीं चलने वाला। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को भी भूख लगती है उनके भी बच्चों को पढ़ने के सपने हैं अगर सरकार सफाई कर्मचारियों की हितेषी है तो समस्याओं का समाधान करे। Kharkhoda News
उन्होंने बताया कि सरकार हमारी राज्य कमेटी से वार्ता नहीं कर रही इसलिए धरना 26 अक्तूबर तक और बढ़ा दिया है। 26 अक्टूबर को प्रदेश के ग्रामीण सफाई कर्मचारी करनाल मे वाल्मीकि जयंती मनाएंगे और सरकार से पक्के रोजगार की मांग करेंगे। फिर भी सरकार वार्ता नहीं करती है तो आंदोलन को लंबा चलाया जाएगा और 2024 में बीजेपी – जेजेपी गठबंधन की सरकार को वोट की चोट से हारने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला सचिव सीटू, राजेश रसोई, पूनम, कमलेश, विनोद, प्रीतम, सुरेंद्र, राजू खांडा, ममता, परमेश्वरी, भोला, सोनू, विक्की, चंद, प्रेम, विनोद उप प्रधान, नर्शी, कृष्ण, शीला, सुनील आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कनाडा को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया बड़ा बयान, मची हलचल!