अंतर्राज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश | Amritsar News
- गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्यप्रदेश से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में कर रहे थे सप्लाई: डीजीपी
अमृतसर (सच कहूँ/राजन मान)। पंजाब पुलिस ने बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उपरोक्त जानकारी रविवार को यहां डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस गौरव यादव ने दी। Amritsar News
वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बटाला के गांव ठेठरके के अनमोल सिंह, बटाला के गांव गुरचक्क के करनदीप मसीह और बटाला के साहपुर जाजन के जगरूप सिंह के तौरपर हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 15 जिन्दा कारतूस और मैगजीनों सहित कुल 11 पिस्तौल, जिनमें .32 बोर की 6 पिस्तौल व .30 बोर की 5 पिस्तौल शामिल हैं, साथ ही 2 लाख रूपये की नकदी व एक स्पलैंडर मोटरसाईकल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी 18 पी 5023 है, बरामद किया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि राज्य में अपराधियों को सप्लाई करने के लिए मध्यप्रदेश से गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते अमृतसर काऊंटर इंटैलीजैंस विंग की पुलिस टीमों ने विशेष आॅपरेशन चलाया और बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां से तीन आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह अपने मोटरसाईकल पर जा रहे थे। डीजीपी ने बताया कि पूछताछ दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने खुलासा किया है कि मध्यप्रदेश से हथियार और गोला बारूद खरीदने के लिए अमेरिका आधारित उनके साथियों से ‘हवाला’ द्वारा पैसे भेजे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने, हथियारों की खरीद और सप्लाई चैन का पता लगाने की कोशिशें कर रही है। Amritsar News
उल्लेखनीय है कि अमेरिका आधारिक साथियों की पहचान बटाला के गांव गुरचक्क के निवासी किरनदीप सिंह रंधावा और तरनतारन के नौरंगाबाद के मूल निवासी जरमजीत सिंह के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह अपने विरोधी गैंग के सदस्यों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। इस संबंधी पुलिस स्टेशन एसएसओसी अमृतसर में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:– जेईई मेंस में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर आदित्य गर्ग को अग्रवाल समाज ने किया सम्मानित