Haryana News: सरकारों में जनता को लुभाने के लिए योजनाओं की घोषणाएं होती रहती हैं। ऐसे ही हरियाणा की मनोहर सरकार ने हाल ही में एक नई सरकारी योजना की घोषणा की है, जिसके तहत वाहन पंजीकरण कराने हेतु फैमिली आईडी को लिंक करना अनिवार्य हो गया है। इसका उद्देश्य स्पष्ट है कि सरकार ऐसे लोगों की आय ट्रैक करना चाहती है, जो अपनी फैमिली आईडी में आय को कम दिखाकर अपने आप को सरकारी योजनाओं का पात्र बताते हैं। इस घोषणा से ऐसे लोगों को झटका लगने वाला है जो अधिक आय के चलते सरकारी योजनाआें का लाभ उठा रहे हैं। फैमिली आईडी लिंक होने से सरकार ऐसे लोगों की उन योजनाओं को रद्द कर सकेगी, जिनका लाभ वो कम आय दिखाकर ले रहे है।
Kabj ka Ilaj: यह नुस्खा, है सबसे पुख्ता! कितनी भी पुरानी हो कब्ज, यह तरीका है गजब!
घोषणा का उद्देश्य | Haryana News
सरकार की इस नई घोषणा के उद्देश्य के बारे में कुछ लोगों का मानना है कि सरकार इस नियम के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान करना चाहती है जो सरकारी योजनाओं के पात्र हंै और इससे अधिक आय वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा सकते। वहीं दूसरी ओर अन्य लोगों के अनुसार सरकार का इस नियम का उद्देश्य महंगाई पर लगाम लगाना है। इस नए नियम से सरकार आय की जानकारी के साथ, सरकार मुद्रास्फीति और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भी नजर रख सकती है और इससे वाहन पंजीकरण नियमों को भी अपडेट किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नया नियम बहुत ही आसान बहुत ही सरल है।
क्योंकि अब आपको वाहन पंजीकरण के लिए अपनी फैमिली आईडी की पहचान करनी होगी। जो कि सत्यापन के लिए उपलब्ध होगी और सरकार को इस फैमिली आईडी से यह मदद मिल सकेगी कि आपको अपना वाहन खरीदने के लिए कितनी आय की आवश्यकता है। इसके बाद सरकार आपकी फैमिली आईडी में यह जांच कर सकेगी कि आपने किस तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ आज तक उठाया है और कम आय दिखाकर जिन योजनाओं का आपने लाभ उठाया है, उन्हें रद्द किया जा सकता है।
प्रभाव:- सरकार को इस नियम से एक तो यह फायदा होगा कि लोगों की आय का एक पक्का और मजबूत सबूत मिल सकेगा। दूसरा इससे नियम से सामाजिक न्याय और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को उनके अधिकार के अनुरूप योजनाओं का लाभ पाने में मदद मिल सकेगी। जो लोग सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग करते हैं उनहें अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी फैमिली आईडी में सही इनकम दिखानी होगी।
सरकार का नया नियम उन लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी फैमिली आईडी में कम इनकम दिखाई है। अब उन्हें नया वाहन खरीदने से पहले अपनी फैमिली आईडी में इनकम बढ़ाने के लिए कई प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए बहुत से लोग फैमिली आईडी में अपनी इनकम ठीक कराने के लिए नगर निगम पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से अधिक इनकम दिखाने वाले बहुत से लोगों की पेंशन काट दी गई तो किसी का राशन बंद हो गया।