33 शिकायतों में मात्र चार का निस्तारण | Saharanpur News
सहारनपुर/रामपुर मनिहारान(सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुनकर जिम्मेदार अधिकारियों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के बीच पहुंचे कमिश्नर डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोध ने प्रार्थना पत्रों एवं उनके निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने कई फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर चार शिकायतों का मोके पर ही निस्तारण कराया। Saharanpur News
समाधान दिवस में 33 फरियादियों ने कमिश्नर के समक्ष अपनी शिकायतों को रखा। जिनमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए कमिश्नर डॉक्टर हृषिकेश भास्कर यशोद ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक व पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए।इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान का मौके पर जाकर निस्तारण करें।जब तक शिकायतकर्ता सन्तुष्ट न हो तब तक शिकायत का निस्तारण नहीं माना जाएगा। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतवानी दी। इस दौरान एसडीएम श्वेता पांडे,तहसीलदार जमेंद्र सिंह,नायब तहसीलदार राहुल सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Saharanpur News
यह भी पढ़ें:– ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल व सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया विजयदशमी पर्व