घटिया ड्राईफ्रूट मिलने पर विभाग को दें शिकायत: गगनदीप कौर | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सुरक्षा विभाग द्वारा जहां त्यौहारी सीजन को देखते हुए मिठाईयों की दुकानों व बेकरी आदि की जांच की जा रही है, वहीं पंजाब सरकार तथा फूड सेफ्टी कमीशनर के आदेशों पर ड्राईफ्रूट ड्राईव के तहत जिला फाजिल्का व अबोहर में ड्राईफ्रूट की दुकानों पर जाकर जांच पड़ताल की गई। खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) की जिला अधिकारी गगनदीप कौर ने बताया कि विभाग के सहायक कमिशनर मनजिन्द्र सिंह ढिल्लों के निर्देशों पर यह जांच अभियान चलाया गया है, जिसके तहत फाजिल्का में 2 तथा अबोहर के भी दो ड्राईफ्रूट की बड़ी दुकानों पर जांच की गई है। Abohar News
जहां से ड्राईफ्रूट के सैंपल लेकर विभाग को जांच हेतू भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें लोगों से भी अपील की है कि वे ड्राई फ्रूट लेते समय उसकी गुणवता की जांच करें। अगर वह घटिया क्वालिटी का हो तो उसकी सूचना तुरंत विभागीय अधिकारी को देें, क्योंकि त्योहारी सीजन में मिठाई के साथ-साथ ड्राईफ्रूट का भरपूर इस्तेमाल होता है। इसलिए यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– साइलेंस जोन के पास पटाखे चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई