जयपुर (सच कहूं न्यूज)। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार वर्मा और राखी राठौड़ ने प्रदेश में दलित उत्पीड़न और महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेष की जनता इस अहंकारी सरकार को सबक सिखाएगी। रामकुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में निरंतर काम कर रही है। Jaipur News
गरीबों के लिए सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता के लिए प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की गहलोत सरकार ने पांच सालों में भ्रष्टाचार, कुशासन और जंगलराज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता कुर्सी की लड़ाई में लगे रहे और गरीब उत्थान का कोई काम नहीं कर पाए। दलित उत्पीड़न की घटनाओं की बात करें तो प्रदेश में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन सरकार के मुखिया संवेदनहीन बने रहे। उत्पीड़न के 56 प्रतिशत मामलों में पुलिस ने एफआर लगा दी ऐसी स्थिति में लोगों को न्याय कैसे मिलता। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अपराधियों के संरक्षण और तुष्टिकरण के अलावा कोई काम नहीं किया।
प्रदेश प्रवक्ता राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई है जिसमें विधायक दिव्या मदेरणा को फिर से टिकट दिया गया है, हालांकि वे इस बार चुनाव तो नहीं जीत पाएंगी लेकिन हम उन्हे बताना चाहते हैं कि इस बार प्रदेष में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बन रही है, और हम उन्हे सुरक्षा की पूरी गारंटी देते हैं। इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ भी मौजूद रहे। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– भारतीय जनता पार्टी ने पुराने चेहरों पर खेला दांव