7 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News:

सीआईडी टीम ने सिंधी कैंप पर 2 किलो अफीम के साथ पकड़ा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर ऑटो से सिंधी कैंप बस स्टैंड जा रहे तस्कर को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ उच्च क्वालिटी की 2 किलो अफीम बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपए है। Jaipur News

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूरज सिंह पुत्र चतर सिंह सोंधिया राजपूत (25) झालावाड़ जिले के डग थाना अंतर्गत जामुनिया गांव का रहने वाला है। शुक्रवार को इसके बारे में क्राइम ब्रांच के हैड कांस्टेबल महेश सोमरा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेन से सन्दिग्ध वस्तु जयपुर ला रहा है।

एडीजी श्री एमएन ने बताया कि सूचना पर आईजी प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन व इंस्पेक्टर राम सिंह व सुभाष सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, शंकर शर्मा, कमल सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार को रवाना किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी सूरज सिंह को ट्रेन से उतर ऑटो में बैठकर सिंधीकैंप की तरफ जाते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा। इसके पास उच्च क्वालिटी की 2 किलो अफीम मिली।

पूछताछ में आरोपी ने अपने गांव के ही शंकर सिंह पुत्र मांगू सिंह (30) से अफीम लाना बताया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सिंधी कैंप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से इनके नेटवर्क और अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा की अहम भूमिका रही, वहीं हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, शंकर शर्मा, कमल सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार व सोहन देव का सहयोग रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह और सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। गिरफ्तारी में एसएचओ सिंधी कैंप अवतार सिंह मय जाब्ता शामिल थे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Blind murder revealed : महिला ने सिर कुचलकर की थी हत्या, बापर्दा गिरफ्तार