बडौत सन्दीप दहिया। शनिवार को क्षेत्र के संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा से 35 छात्राओ का एक प्रतिनिधि मंडल साइबर क्राइम की जानकारी प्राप्त करने के लिए छपरौली पुलिस स्टेशन पहुंचा और वँहा की कार्यप्रणाली से भी अवगत हुआ। थानाध्यक्ष रविरत्न सिंह ने बालिकाओं का स्वागत करते हुए उन्हें पुलिस स्टेशन में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को प्रेरित करने के साथ उन्हें साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए जागरूक रहने तथा हर समय सतर्क रहने की सीख दी।
उन्होंने बालिकाओं को महिला हेल्प डेस्क, साईबर सेल तथा जन सुनवाई के विषय में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर महिला डेस्क की शक्ति दीदी उमेश कुमार तथा उनकी सहायक रजनी, नीतू व रीना आदि ने बालिकाओं को गुड टच, बैड टच सहित घरेलू हिंसा के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को साइबर क्राइम के विषय में विस्तार से समझाया गया ।इसके साथ ही कक्षा 10 की छात्रा राधिका को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा कर भविष्य में पुलिस अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर अध्यापिका संगीता, ज्योति वैष्णव सहित शैलजा, कहकशा, छवि, प्रीति, निक्की, शिवांगी, काव्या, आदि उपस्थित रहे। डायरेक्टर दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने बालिकाओं के ज्ञानवर्धन के लिए थानाध्यक्ष सहित समस्त स्टॉफ को धन्यवाद प्रेषित किया।