हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Vegetable vendor murder case: टाउन शहर की रामसिंह कॉलोनी निवासी सब्जी विक्रेता की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मृतक की पत्नी, उसके पुरुष मित्र सहित तीनों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर टाउन थाना पुलिस ने मृतक सुनील कुमार खेमका (38) पुत्र गोविन्द प्रसाद खेमका की पत्नी शिल्पा (35) को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया। वहीं शिल्पा के पुरुष मित्र मोहम्मद शकील (24) पुत्र निजामुदीन लखारा निवासी वार्ड 36, फर्नीचर मार्केट, टाउन व यादविन्द्र (27) पुत्र कालासिंह जटसिख निवासी वार्ड 2, गांव गुरुसर का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। Hanumangarh News
रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस वारदात में इस्तेमाल चाकू के अलावा मृतक सुनील, शिल्पा के मोबाइल फोन तथा नकदी आदि की बरामदगी के प्रयास करेगी। गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार मध्यरात्रि को सब्जी विक्रेता सुनील खेमका अपने मकान के कमरे में संदिग्धावस्था में मृत अवस्था में मिला। मृतक के गले में एक दुपट्टा अलमारी से बंधा मिला। शरीर पर धारदार हथियार की चोटों के निशान थे। साथ ही खून निकला हुआ था। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल देखकर प्रथम दृष्टया हत्या को आत्महत्या का रूप देने की आशंका जताई। Hanumangarh News
पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवा कोलकाता गए मृतक के परिजनों को सूचित किया। घटना के समय मृतक की पत्नी व बच्चे घर में ही मौजूद थे। पति-पत्नी में मनमुटाव होने के चलते दोनों एक घर में अलग-अलग कमरों में रहते थे। शुक्रवार को सुनील खेमका के पिता गोविन्द खेमका ने कोलकाता से आने के बाद टाउन पुलिस थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने सब्जी विक्रेता युवक की हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि मोहम्मद शकील टाउन की धानमंडी स्थित फोरच्यून कोचिंग सेंटर में विदेश जाने के लिए तैयारी कर रहा था।
शिल्पा इसी कोचिंग सेंटर में रिसेप्शन पर ड्यूटी किया करती थी। इसी दौरान आपस में जान-पहचान हो गई। बाद में दोनों में शारीरिक संबंध कायम हो गए। शिल्पा ने भविष्य में शकील के साथ रहने व अपने पति सुनील खेमका की प्रोपर्टी व बैंक में जमा पैसा प्राप्त करने, शकील के साथ में विदेश जाने का प्लान बनाते हुए अपने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। प्लानिंग के तहत शिल्पा ने 18 अक्टूबर की रात्रि को अपने पति सुनील को नींद की गोलियों का पाउडर बनाकर दूध में घोलकर दे दिया। सुनील के गहरी नींद में सोने पर शकील व उसके साथी यादविन्द्र को घर बुलाया।
हत्या में साथ देने के लिए शकील की ओर से यादविन्द्र को 50 हजार रुपए देना तय हुआ। घर में घुसकर शकील ने सुनील पर चाकू से वार किया व तकिए से मुंह दबा दिया। इसके बाद यादविन्द्र के साथ मिलकर गले में चुन्नी का फंदा लगाकर हत्या कर दी। किसी प्रकार का शक नहीं हो इसके लिए गले में फंदा डालकर सुनील को नीचे लटका दिया ताकि ऐसा लगे कि सुनील ने आत्महत्या की है। घटना के बाद शिल्पा ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी की सुनील ने आत्महत्या कर ली है। शिल्पा ने अपना व मृतक का मोबाइल फोन व मृतक के पास रखे करीब 45 हजार रुपए शकील को दे दिए ताकि अगर किसी को आत्महत्या न लगे तो घर में घुसकर अज्ञात जनों की ओर से लूट कर हत्या करने जैसा लगे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: भाजपा ने जारी की राजस्थान में दिग्गजों की दूसरी लिस्ट