Black Foot Home Remedies: अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे का तो बहुत ही ध्यान रखते हैं। अच्छे-अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं अच्छी-अच्छी क्रीम यूज करते हैं ताकि चेहरा सुंदर दिखे, इतना ही नहीं सुंदर दिखने के लिए फेस स्क्रब और फेस पैक भी लगते हैं। लेकिन इसी बीच हम यह भूल जाते हैं कि हमें अपने हाथों और पैरों को भी सुंदर रखना है और हम अपने पैरों को इग्नोर कर देते हैं जिसके कारण हाथों पैरों का रंग काला पड़ जाता है। और इसके बाद आप शॉर्ट ड्रेस या अच्छी सैंडल तक नहीं पहन सकतें, क्योंकि चेहरे की तुलना में आपके पैर बहुत ज्यादा काले और भद्दे नजर आते हैं। Foot Care
जब हम चलतें है तो हमारी नजर भी पैरों पर ही जाती है और वो काले होने के कारण बहुत ही भद्दे नजर आते हैं क्योंकि हम चेहरे का तो बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं लेकिन पैरों को हमेशा भूल जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप अपने पैरों के कालेपन को दूर कर सकते हैं और इन्हें चेहरे जैसा कोमल और निखरा हुआ बना सकते हैं।
Acidity Problem Solution: एसिडिटी से हैं आप परेशान तो अपनाएं ये तरीका मिनटों में हो जाएगा ठीक
पैरों को साफ करने के उपाय
नींबू का रस और बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा और नींबू त्वचा को एक्सफोलिएट करने में सहायक होते हैं। इसमें इस्तेमाल से आप त्वचा के रंग को हल्का कर सकते हैं। जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या दूर होती है। नींबू में मौजूद विटामिन सी आपकी त्वचा के हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या को कम करने में सहायक होता है। नींबू के रस और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में लेकर एक पेस्ट बनाएं, इसमें काले पड़े पैरों पर लगाएं, कुछ मिनटों के लिए। छोड़ दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
खीरा: गर्मी के मौसम के दौरान सनबर्न हो जाता है। इसके कारण स्किन पर खुजली और रैशेज होने लगते हैं। सनबर्न की समस्या से राहत पाने के लिए आप खीरा का उपयोग कर सकते हैं। वहीं खीरे के स्लाइस को आप अपने काले पड़े पैरों पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर रखें या फिर आप इसके जूस को भी पैरों पर लगा सकते हैं खीरा आपकी स्किन को निखारने में काफी मदद कर सकता है।
हल्दी और दही मास्क: हल्दी को अधिकतर त्वचा की रंगत को निखारने के लिए उपयोग किया जाता है। यह खून को साफ करने और कील मुहांसे से बचाव करके त्वचा पर स्वस्थ चमक लाने का काम करती है। वही हल्दी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इसमें दही का उपयोग लाभकारी माना जाता है, दही का उपयोग रंगत निखारने में सहायता करता है। वही आप इसका मास्क भी बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्दी पाउडर और दही को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे अपने पैरों और हाथों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा कर रखें और इसके बाद धो लें।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। पैरों को रोजाना धोकर एलोवेरा जेल से मसाज करें। इससे पैरों की त्वचा बहुत ही कोमल हो जाएगी। सूरज की किरणों से झुलसी त्वचा हो या फिर टैनिंग, एलोवेरा जेल इसमें भी राहत दिलाने का काम करता है। आप अपने पैरों पर ताजा एलोवेरा जेल लगा सकतें हैं इससे पैरों को सॉफ्ट बनानें में मदद मिलेगी और स्किन को ब्राइट करता है।