देशभर में 69 वारदातों में 73 लाख की ठगी करने का आरोपी गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा

Jind News
Jind News: ऑनलाइन टास्क के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुआ युवक, 6.47 लाख ठगे

आरोपी के कब्जा से 1 मोबाइल व 2 सिम कार्ड बरामद | Gurugram News

  • गुरुग्राम में दर्ज दो शिकायतों पर कार्रवाई से हुआ इतनी ठगी का भंडाफोड़
  • आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम समेत देशभर में है 69 केस दर्ज

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) के हत्थे एक ऐसा ठग चढ़ा है, जिसने पूरे देश में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। देश भर में अलग अलग पुलिस थानों दर्ज 69 शिकायतों में आरोपी ने 73 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया 1 मोबाइल व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार 3 जुलाई 2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पूर्व में शिकायत देकर कहा कि यूट्यूब/मोज ऐप पर वीडियो/फोटो लाइक करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट कराकर उससे 10 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। Gurugram News

इस सम्बन्ध में पुलिस ने आईटी एक्ट में केस दर्ज करके जांच शुरू की। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध विपिन अहलावत के नेतृत्व में थाना प्रबंधक जसवीर की टीम ने पुलिस तकनीकी की सहायता से इस केस में जांच शुरू की। इसमें ठगी करने वाले 1 आरोपी को गुरुग्राम से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान अजय कुमार (28 वर्ष) निवासी गांव मिजार्पुर खेड़ी जिला सोनीपत के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने पीड़ित से व्हाट्सप पर लिंक के माध्यम से यूट्यूब/मोज ऐप पर फोटो/वीडियो लाइक करने के टास्क को पूरा करने पर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया। उसने पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। Gurugram News

पीड़ित से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कराने के लिए शुरू में आरोपी पीड़ित के खाते में मुनाफे/कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए। बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ित से 10 लाख 20 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाकर ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है आरोपी ने इसके एक अन्य साथी के कहने पर अपने बैंक खाता में पीड़ित से ठगी गई राशि में से 6 लाख 80 हजार रुपए अपने बैंक खाता मे ट्रांसफर करवाये थे। खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए उसे उसके साथी द्वारा 50000 रुपये कमीशन के तौर पर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:– ए डी एम प्रशासन के आदेश पर नगर पंचायत में नहीं हुआ अनुपालन