खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य स्कूली थ्रोबॉल चैम्पियनशिप (Throwball Championship) जो कि 17 से 19 अक्तूबर को फतेहाबाद में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के जतिन, कुशल व धीरज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसके परिणामस्वरूप तीनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल स्कूल थ्रोबॉल चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की टीम में चयन हुआ है। सिरसा में आयोजित स्टेट स्कूल जूडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के दक्ष दलाल ने प्लस 90 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। Kharkhoda News
सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, थ्रोबॉल कोच रिंकू, जूडो कोच रोहित व मोहित ने स्वागत किया। सभी ने खिलाड़ियों को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में 26 प्रकार के खेलों का अभ्यास करवाया जाता है। सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं के साथ एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की व्यवस्था है। बच्चे की शारीरिक फिटनेस के आधार पर उसके खेल का चयन करते हैं और लगातार मेहनत करवाते हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– चिकित्साकर्मियों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश