RapidX: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नमो भारत ट्रेन प्रदान कर दी है। पीएम मोदी ने आज सुबह 11.15 बजे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के 17 किलोमीटर लंबे एक हिस्से का उद्घाटन किया। देश की यह नई ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ रेलगाड़ी नमो भारत के नाम से जानी जाएगी, जिन्हें रैपिडएक्स भी कहा जाता है। इससे रीजनल कनेक्टिविटी मजबूत होगी और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सरल आवाजाही की सुविधा हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत में आरआरटीएस की शुरूआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 21 अक्टूबर से यात्री फिलहाल साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच ही आवाजाही कर सकेंगे। पीएमओ ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे का 17 किलोमीटर तक का पहला खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ा गया है।
इतनी होगी स्पीड
आरआरटीएस एक ऐसी प्रणाली है जो 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। यह नयी रेल उच्च गति, उच्च आवृत्ति के साथ क्षेत्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। रिपोर्ट्स में तो यह कहा गया है कि यह 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी, जोकि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड वाली बुलेट ट्रेन की रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आधी है।
ट्रेन मिलने का अंतर
वैसे तो यह टेÑन हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है, लेकिन अंतर शहरी आवागमन के लिए यह हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी।
मात्र इतना किराया
रिपोर्ट्स की मानें तो नमो भारत ट्रेन का किराया 20 रुपये से 100 रुपये तक किराया होगा। स्टैंडर्ड क्लास में न्यूनतम किराया 20 रुपये और प्रीमियम में 40 रुपये तक होगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल 8 आरआरटीएस कॉरिडोर चयनित किए गए हैं, जिसमें पहले चरण में तीन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत के क्रियान्वयन को पहल दी गई है।
कुल इतने समय में दिल्ली से मेरठ
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।