Latest News Today: देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक, बॉलीवुड में क्या कुद हुआ, जाननने के लिए यहां पढ़े….
कांग्रेस ने दूसरी सूची में 88 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, तीन के टिकट बदले | Latest News Today
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 88 प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें पहली सूची में शामिल तीन प्रत्याशियों के नाम बदल दिए गए हैं। पार्टी ने दो सूची के माध्यम से कुल 230 सीटों में से 229 पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और मात्र बैतूल जिले की अमला सीट पर प्रत्याशी घोषित करना शेष रह गया है। देर रात केंद्रीय संगठन ने सूची जारी की, जिसमें दतिया से राजेंद्र भारती को प्रत्याशी घोषित किया गया है। दतिया से पूर्व में घोषित प्रत्याशी अवधेश नायक को बदला गया है। इसी तरह शिवपुरी जिले के पिछोर से शैलेंद्र सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी को और नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव (अजा) से शेखर चौधरी के स्थान पर पूर्व मंत्री एन पी प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
मोदी, शाह ने आदिगलर के निधन पर जताया शोक | Latest News Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आध्यात्मिक गुरु बंगारू आदिगलर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई ने आदिगलर के सम्मान में अगले दो दिनों के लिए पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। आदिगलर का गुरुवार की शाम यहां निधन हो गया। मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में मोदी ने कहा, “बंगारू आदिगलर जी के निधन के गहरा दुख हुआ। आध्यात्मिकता और करुणा से समृद्ध उनका जीवन हमेशा कई लोगों के लिए मार्गदर्शक रहेगा। मानवता के प्रति अपनी अथक सेवा और शिक्षा पर जोर देकर उन्होंने कई लोगों के जीवन में आशा और ज्ञान के बीज बोए।
उन्होंने कहा, “उनका काम पीढ़ियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति”। वहीं शाह ने कहा, “मेलमारुवथुर सिद्धार पीदम के प्रमुख पद्म बंगारू आदिगलर जी के निधन से गहरा दुख हुआ।” उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ” आदिगलर जी अपनी आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि के लिए जाने जाते थे, जो कर्मकांडों के दायरे से परे थी। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”इस बीच, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने कहा कि अम्मा की मृत्यु के बाद उनकी राज्यव्यापी पदयात्रा सहित पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
भारत ने कोहली के शतक और गिल के अर्धशतक से बंगलादेश को सात विकेट से हराया | Latest News Today
भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 17वें मुकाबले में विराट कोहली 97 गेंदों में 103 रन की शतकीय और शुभमन गिल के 55 गेंदों में 53 रन अर्ध शतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश को सात विकेट से हराया दिया हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुकाबले में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरूआत दी। भारत का पहला विकेट 13 ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 48 रन के रूप में गिरा। उन्हें महमूद की गेंद पर हृदोय ने कैच आउट किया। 20 ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मिराज ने महमुदउल्लाह के हाथों कैच आउट कराया।
उस समय टीम का स्कोर 132 रन था। गिल के आउट होने बाद बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए रन बटोर। उन्होंने 97 गेंदों पर 103 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत के विजयी शॉट लगाया। 30वें ओवर की पहली गेंद पर भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर 19 रन के रूप में गिरा। वह मिराज की गेंद पर महमुदउल्लाह को कैच थमा बैठे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये के एल राहुल नाबाद 34 रन ने विराट के साझेदारी करते हुए 41.3 गेंदों में तीन विकेट 261 बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिला दी।
कृषि बुनियादी ढांचा फंड स्कीम के अंतर्गत 6854 प्रोजेक्टों के लिए 2006 करोड़ रुपए मंजूर | Latest News Today
पंजाब ने किसानों के कल्याण के लिए स्थापित किए गए कृषि बुनियादी ढांचा फंड (एआईएफ) के अंतर्गत सफलता हासिल करते हुए सबसे अधिक आवेदन मंजूर करने के लिए पूरे देश में से पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर विभाग की टीम को बधाई देते हुए बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने गुरुवार को बताया कि पंजाब में कृषि बुनियादी ढांचा फंड स्कीम में 6040 करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों के लिए 11,831 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी कर्ज राशि 3430 करोड़ रुपए बनती है। उन्होंने बताया कि 6854 प्रोजेक्टों के लिए 2006 करोड़ रुपए मंजूर किए जा चुके हैं जबकि 463 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट सत्यापन प्रक्रिया अधीन हैं। बागवानी मंत्री ने बताया कि मंजूर किए गए 6854 प्रोजेक्टों के साथ पंजाब भारत में पहले नंबर पर है जबकि मध्य प्रदेश ने 6751 आवेदन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश क्रमवार 4629 आवेदनों, 4569 आवेदनों और 2777 आवेदनों के साथ तीसरे, चौथे और पाँचवे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें:– Para Asian Games 2023: पैरा एशियाई गेम्स में रामसिंह व भावना का चयन
हरियाणा में दो आईएएस अधिकारियों के तबादले | Latest News Today
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि नियुक्ति के लिये प्रतीक्षारत श्रीमती आशिमा बराड़ को टी.एल सत्यप्रकाश के स्थान पर शहरी संपदा का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का महानिदेशक भी नियुक्त किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार श्री मंदीप सिंह बराड़ को खनन एवं भूविज्ञान विभाग का महानिदेशक एवं सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें मिशन निदेशक, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एवम् हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
साइबर ठग अमन सिंह गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट से ठगता था लोगों को | Latest News Today
हरियाणा साइबर पुलिस ने त्योहारों पर लोक लुभावन सपने दिखाकर और बड़ी कम्पनियों की वर्षगांठ पर स्क्रैच कूपन देने के बहाने ठगी करने वाले साइबर ठग अमन सिंह(19) को लुधियाना से गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि साइबर पुलिस अधीक्षक अमित दहिया और उनकी टीम ने आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार कर आज पंचकूला की अदालत में पेश किया जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिये गये हैं। उसके खिलाफ एफआईआर 26, 66उ, 66ऊ आईटी एक्ट, 419, 120, 467, 468, 471 आईपीसी की धाराओं में पंचकूला साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।
गडकरी ने अटारी सीमा पर फहराया देश का सबसे ऊंचा झंडा
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमृतसर दौरे के दौरान अटारी सीमा पर स्थापित 418 फुट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन किया। अटारी सीमा पर जयंती द्वार के सामने स्थापित इस ध्वज पर 305 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इससे पूर्व कर्नाटक में देश का सबसे ऊंचा झंडा लहर रहा है। गडकरी का आज दोपहर अमृतसर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनका पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने स्वागत किया। इसके बाद यहां से गडकरी सीधा दरबार साहिब मत्था टेकने पहुंचे। जिसके बाद वह दिल्ली-कटड़ा नेशनल हाईवे का दौरा करने भी गए। गडकरी ने पंजाब में चल रहे हाईवे प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी ली।
आई कैट का एडीएएस शो सात दिसंबर को
इंटरनेशनल सेंटर फॉर आॅटोमोटिव टेक्नोलॉजी(आई कैट) अत्याधुनिक तकनीक एडवांस ड्राइवर एडिस्टेंस सिस्टम( एडीएएस) पर आधारित एक शो का आयोजन सात दिसंबर को मानेसर में कर रहा है जहां इस तकनीक का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किए जा रहे इस शो के बारे में आई कैट के निदेशक सौरभ दलेला ने कहा ‘हमें इस कार्यक्रम की मेजबानी करने पर गर्व है, जो ज्ञान साझा करने, नवाचारों का प्रदर्शन करने और एडीएएस के भविष्य पर चर्चा करने के लिए आॅटोमोटिव उद्योग के सबसे प्रतिभाशाली दिमागों को एक साथ लाता है।’
जहाज निर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए वित्तपोषण की जरूरत: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि देश की जहाज निर्माण क्षमता को बढ़ावा देने के लिए वित्तपोषण, बीमा एवं अधिक विविध विकल्पों के निर्माण की आवश्यकता है। वित्त मंत्री ने यहां ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (जीएमआईएस) 2023 में ‘समुद्री वित्तपोषण, बीमा और मध्यस्थता’ पर एक सत्र को संबोधन के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे का उल्लेख करते हुये कहा, ‘हम समुद्री और भूमि मार्ग के माध्यम से यूरोप, मध्य एशिया तक पहुंचने पर विचार कर रहे हैं, जिससे आपूर्ति लागत में कटौती होगी।
उन्होंने कहा कि जीएमआईएस 2023 महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब विश्व स्तर पर बहुत सारी चुनौतियां हैं – आपूर्ति की सुरक्षा में, आपूर्ति में व्यवधान में, मूल्य श्रृंखलाओं के टूटने से प्रमुख वस्तुओं के शिपमेंट कभी-कभी जोखिम में होते हैं और इसके कारण खाद्य असुरक्षा और ऊर्जा असुरक्षा बढ़ती है तथा मुद्रास्फीति में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि जो अर्थव्यवस्थाएं कोविड से बाहर आ रही हैं उन्हें इस चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।श्रीमती सीतारमण ने कहा कि समुद्री व्यापार को समर्थन देने के लिए कोविड के बाद आईआरडीएआई और घरेलू बीमा कंपनियों के बीमाकतार्ओं के साथ जनरल इंश्योरेंस कॉपोर्रेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एक ‘समुद्री कार्गो पूल’ बनाया गया था। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने समुद्री पुनबीर्मा के साथ भारत की ब्लू इकोनॉमी सेवाओं में विकास के अवसरों का समर्थन करने और अधिक संख्या में पुनबीर्माकतार्ओं को स्थापित करने के लिए पुनबीर्मा क्षेत्र में कई संशोधनों को मंजूरी दे दी है।
जिंदल स्टेनलेस का सकल लाभ 120 प्रतिशत उछला
इस्पात क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 764 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 347 करोड़ रुपये की तुलना में 120 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि इस तिमाही में उसकी सकल शुद्ध आय 9797 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 8751 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
राजस्थान में विकास अधिकारी 80 हजार एवं अधिशासी अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बांसवाड़ा जिले में पंचायत समिति तलवाड़ा के विकास अधिकारी पूरणमल मीणा को 80 हजार रुपए एवं उदयपुर नगर निगम में अधिशासी अभियंता अवैस मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के महानिदेशक (अतिरिक्त चार्ज) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में परिवादी ने एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को शिकायत की कि ग्राम पंयायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्यों यूसी एवं सीसी में कमियां बताकर इन कार्यो के बकाया भुगतान राशि लगभग एक करोड़ 50 लाख के भुगतान की एवज में मीणा दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से तीन लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर परिवादी को निलंबित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी दी गई हैं। प्रियदर्शी ने बताया कि इस पर बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करके ब्यूरो टीम ने परिवादी से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 70 हजार रुपए रिश्वत के रुप में वसूल कर लिए थे। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इजरायल-गाजा युद्ध : फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने किया ‘नरसंहार’ खत्म करने का आह्वान
मिस्र और लिवरपूल कप्तान फुटबॉलर मोहम्मद सलाह ने गाजा में ‘नरसंहार’ खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा है कि इजरायल की ओर से घेरे गए फिलिस्तीनी क्षेत्र में मानवीय सहायता तुरंत पहुंचानी जानी चाहिए। गौरतलब है कि गाजा शहर के अल-अहली अरब अस्पताल में रॉकेट विस्फोट में लगभग 500 लोगों की मौत के बाद बढ़ते आक्रोश के बीच 31 वर्षीय लिवरपूल फारवर्ड ने गहराते इजराइल-गाजा संघर्ष पर अपनी बात रखी।
फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का हालांकि यह कहना है कि यह रॉकेट विस्फोट इज़रायली हवाई हमले के कारण हुआ था। इस पर इज़राइल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह विस्फोट फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) सशस्त्र समूह द्वारा लॉन्च किए गए रॉकेट के लक्ष्य भेदने में विफल रहने के कारण हुआ था। पीआईजे ने हालांकि इजरायल के आरोप को खारिज कर दिया है। फुटबॉलर सलाह ने इंस्टाग्राम पर अपने 6.27 करोड फॉलोअर्स के लिए पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ““ऐसे समय में बोलना हमेशा आसान नहीं होता है, बहुत अधिक लोग हताहत हुए है ओर बहुत अधिक हृदय विदारक और क्रूरता हुई है।”
अदा शर्मा की फिल्म द नक्सल स्टोरी की शूटिंग शुरू
बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा की फिल्म द नक्सल स्टोरी की शूटिंग शुरू हो गयी है। अदा शर्मा अंतिम बार सुपरहिट फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में नजर आयी थी। अदा शर्मा ने एक बार फिर ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ काम कर रही हैं। फिल्म द नक्सल स्टोरी की शूटिंग शुरू हो गयी है।फिल्म की शूटिंग के दौरान अदा शर्मा मिलिट्री पैंट, एक काली कमांडो टी-शर्ट और एक कमांडो जैसा बंधना पहनें दिखाई दे रही थीं।
शिक्षिका की कार्रवाई के डर से दो बहनें नहर में कूदी, एक का शव बरामद
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ढांड गांव के सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ऩे वाली दो बहनें नहर में कूद गई। बाद में एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। स्कूल में बुधवार को शिक्षिका ने ढांड गांव की इन छात्राओं कविता(19) और पूनम(17) से उनका कम्प्यूटर टैबलेट लेकर मुख्याध्यापक को दे दिया था। शिक्षिका को संदेह था कि छात्राएं इसका दुरुपयोग कर रही हैं। उसने दोनों बहनों से अपने परिजनों को स्कूल बुलाने के लिए भी कहा था। इसके बाद दोनों बहनें घर पहुंची और कपड़े बदलने के बाद घास लेने के लिए चली गईं। शाम तक दोनों बहनें जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। फतेहाबाद ब्रांच नहर के पास दोनों की दरांती और पल्ली मिली जिससे आशंका जताई गई कि दोनों बहनों ने नहर में छलांग लगाई है।
गुरुवार को मामले की सूचना सदर पुलिस को दी गई। सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों बहनों में से एक का जोधकां गांव के पास एक शव बरामद किया है। दो बहनों ने सुसाइड नोट में लिखा है कि स्कूल वालों से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या की है। इसमें इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट अपलोड करने का भी जि़क्र है जिससे ब्लैकमेेलिंग किये जाने की आशंका सामने आ रही है। दोनों सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के लिये पापा से माफी भी मांगी है और कहा कि वह इसके लिये मजबूर हैं। जांच अधिकारी सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।