मनी देवी इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान | Body Donation
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है। इन्हीं मानवता भलाई के कार्यों की कड़ी के तहत जिला फाजिल्का के अजीमगढ़ (अबोहर) में मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार 85 मैंबर गुरचरण सिंह इन्सां ने बताया कि डेरा श्रद्धालु मनी देवी इन्सां पत्नी राजा राम के मरणोपरांत उनके परिवार द्वारा मृतक की अंतिम इच्छा के अनुसार मेडिकल रिसर्च के लिए शरीरदान किया गया।
उन्होंने बताया कि मनी देवी इन्सां पत्नी राजा राम नजदीक महावीर पब्लिक स्कूल अजीमगढ़, अबोहर का परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और पूज्य गुरु की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए मनी देवी इन्सां ने जीते जी यह प्रण लिया था कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान किया जाए। वहीं उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से उनके पार्थिव शरीर को वैंक्टेश्वर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज गजरौला जिला अमृता (यूपी) में चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान कर दिया गया।
फूलों से सजी एम्बुलेंस को घर से मेडिकल कॉलेज तक ले जाने मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बड़ी संख्या में मौजूद थे, जो काफिले के रूप में शहर की विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए मेडिकल कॉलेज की ओर रवाना हुए, इस दौरान सचखंडवासी मनी देवी इन्सां अमर रहे के नार लगाए गए। इस मौके शरीरदानी के बेटे संदीप कुमार एवं परिवार के सदस्य जोन प्रेमी सेवक, रमेश इन्सां, विजय कुमार, ब्लॉक प्रेमी सेवक सचिन इन्सां, भारत भूषण, मदन लाल इन्सां, 15 मैंबर, 85 मैंबर गुरचरण सिंह, कृष्ण लाल, दुली चंद, निर्मला इन्सां, रेनू व सेवादार मौजूद थे।