बेटा-बेटी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सेवानिवृत राजस्व गिरदावर रामसिंह खीचड़ की ओर से अपने पौत्र निमेष व पौत्री नायरा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को जंक्शन में द्वितीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में खीचड़ परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य नागरिकों ने भी रक्तदान किया। इस मौके पर शहर के नागरिक फतेहसिंह झाझडिय़ा ने खीचड़ परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देश व समाज के लिए अगर सबसे बड़ा कोई दान है तो वह रक्तदान है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह के कार्य करता है तो वह नशा प्रवृत्ति, चोरी-डकैती जैसे कार्यों से दूर रहता है। Hanumangarh News
उन्होंने अन्य नागरिकों से भी जन्मदिन पर फालतू खर्च करने की बजाए अपने परिवार में खुशी के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का आह्वान किया ताकि उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके। शिविर आयोजक व निमेष तथा नायरा के पिता अध्यापक दिनेश खीचड़ ने कहा कि वर्तमान में अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसे समय में इस तरह के शिविर काफी मददगार साबित होंगे। Hanumangarh News
उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों का जन्मदिन केक काटकर व पार्टी कर मनाते हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों का जन्मदिन इस तरह से मनाने का बीड़ा उठाया है ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए। इससे किसी जरूरतमंद की अनमोल जिंदगी भी बचेगी। इस मौके पर मुकेश भादू, अत्तरसिंह, जगदीश गोदारा, मोहित गोदारा, बूटासिंह, अजय स्वामी, पृथ्वी भार्गव, सुनील महला, सोहन राजावत, मुकेश सियाग, विनित डोटासरा, संदीप जाखड़ आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– RMGB Exciting Offers: त्यौहारों पर ये बैंक दे रहा है खास ऑफर! जानें, ऐसा क्या है खास?