हरियाणा के 17 जिलों में 21 अक्टूबर को सभी शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी

Holiday
Holiday: आज बैंक अवकाश है? जानें पूरी डिटेल्स

ग्रुप-D की परीक्षा को लेकर सरकार ने जारी किए आदेश | Government Holiday

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा (Group D Exam) के दिन 21 अक्टूबर को हरियाणा के 17 जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहेगी इस संबंध में हरियाणा सरकार ने शिक्षा निदेशालय के माध्यम से 17 जिलों के जिलाधीशों व जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि 21 और 22 अक्टूबर को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के द्वारा ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए सीईटी एक्जाम लिया जाना है। Government Holiday

22 अक्टूबर को रविवार है लेकिन 21 अक्टूबर को शनिवार होने की वजह से पहले छुट्टी नहीं थी इन सरकारी आदेशों के बाद अब प्रदेश के 17 जिलों में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा इन 17 जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, पानीपत,गुरुग्राम,फरीदाबाद, कैथल, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, पलवल महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले शामिल है। हरियाणा सरकार ने जिन 17 जिलों में छुट्टी की घोषणा की है। उन सभी जिलों में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दूसरी तरफ इस परीक्षा के संबंध में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन व हरियाणा सरकार ने सभी प्रकार की तैयारी को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है। यह चुनावी वर्ष होने की वजह से किसी भी प्रकार की छोटी चूक सरकार के लिए बड़ी मुसीबत में बन जाए। इसलिए इस बार ग्रुप डी एग्जाम से पहले हरियाणा सरकार एक-एक कदम ध्यान से रख रही है।

दो दिनों तक बसों में फ्री रहेगा सफर | Government Holiday

हरियाणा कर्मचारी चयन द्वारा 2122 अक्टूबर को प्रदेश भर में आयोजित होने वाली सीईटी ग्रुप डी परीक्षा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी परीक्षार्थियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए फ्री बस सेवा का ऐलान पहले ही कर चुकी है। इस दौरान सिर्फ एडमिट कार्ड दिखाते हुए हरियाणा बस अड्डों से चलने वाली हरियाणा रोडवेज सहित सहकारी समिति की बसों में भी फ्री सफर तय कर सकेंगे। फ्री सफर तय करने की सुविधा आवेदकों के सिर्फ दो दिनों तक लागू रहेगी। वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आयोग ने हरियाणा ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2023 उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए रविवार 15 अक्टूबर को जारी किए।

आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

सीईटी (ग्रुप डी) 2023 के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना हरियाणा ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा | Government Holiday

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 11 अक्टूबर को नोटिस जारी करते हुए यह कन्फर्म कर दिया था कि परीक्षा का आयोजन 21 व 22 अक्टूबर 2023 को ही किया जाना है। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जानी है। उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए अपने सभी व्यक्तिगत विवरणों (जैसे – नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लें। यदि इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उम्मीदवारों को इसे ठीक कराने के लिए आयोग से तुरंत संपर्क करना चाहिए। क्योंकि मौके पर परीक्षा केंद्र में जाने के बाद किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें:– हमारी आंखें अनमोल हैं और इनसे हम यह खूबसूरत दुनिया देखते हैं – समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल