Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप)। रविवार रात्रि व सोमवार को हुई बारिश व कई जगह ओलावृष्टि के बाद मौसम में एकदम बदलाव आ गया है। मौसम के बदले मिजाज के बाद मंगलवार को भी नागरिकों को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। सुबह बादलवाही के बीच चली ठंडी हवाओं ने सर्दी के आगमन का संदेश दिया। दो दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को संगरिया इलाके का न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सेल्सियस, अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस, नोहर इलाके का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Rajasthan Weather News
मौसम विभाग की ओर से इलाके में देर रात्रि को बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। संगरिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र की मौसम इकाई ने मंगलवार को मौसम अपडेट जारी करते हुए बताया कि हनुमानगढ़ जिला क्षेत्र में 17 अक्टूबर को बादलवाही तथा देर रात्रि अचानक मौसम में बदलाव मेघगर्जन, तेज हवाएं, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है। इसके बाद मुख्यत: 3-4 दिन बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि 20-21 अक्टूबर को आंशिक बादलवाही संभव है। Hanumangarh News
आसमान साफ होने तथा नमी की अधिकता से सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के कोहरे की संभावना है। इस दौरान पांच दिनों में अधिकतम तापमान 27.0 से 30.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.0 से 19.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 23-66 प्रतिशत हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 5-9 किमी प्रति घंटा हो सकती है। Rajasthan News
जैसलमेर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते देवा गांव में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। साथ ही जैसलमेर शहर में भी हल्की बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम में ठंडक उत्पन्न हो गई। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस से जिले का मौसम परिवर्तित हुआ है। ऐसे में अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
आज साफ रह सकता है मौसम
मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तर भारत में सीजन की पहली बर्फबारी भी होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के खत्म हो जाने के बाद उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाओं में ठंडक बढ़ेगी। पश्चिमी जिले जैसलमेर में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट हो सकती है, जो सर्दी की दस्तक का अहसास करा सकती है। वैसे सुबह व शाम को सर्दी का एहसास किया जा सकेगा। Rajasthan Weather News
यह भी पढ़ें:– Winter Season Home Remedy: ठंड के मौसम में इन 4 पेय पदार्थों का करें सेवन, शरीर को मिलेगी गरमाहट