गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। प्रदीप को पता था कि उसके साथी प्रवीण त्रिवेदी के बैंक खाते (Bank Accounts) में काफी रुपये हैं। उन रुपयों को हड़पने के लिए उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर प्रवीण का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड में पुलिस ने प्रवीण के साथ काम करने वाले प्रदीप समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Gurugram News
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने सोमवार को बताया कि 9 अक्टूबर 2023 को एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाइन में शिकायत देकर कहा कि उसका 45 वर्षीय भाई प्रवीण द्विवेदी 5 अक्टूबर से लापता है। वह आईएमटी मानेसर स्थित रानी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता है। इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। सिविल लाइन थाना प्रबंधक निरीक्षक पूनम की टीम ने प्रवीण की खोज के लिए तकनीकी सहायता से जानकारी हासिल की। इस दौरान पता चला कि प्रवीण द्विवेदी का अपहरण करके हत्या की गई। Gurugram News
पुलिस टीम ने अपहरण व हत्या करने वाले 3 आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान प्रदीप (29), अक्षय (26) व विनय (22) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी अक्षय को हरिद्वार से, आरोपी प्रदीप व विनय को रामपुरा फ्लाईओवर गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी प्रदीप गांव रसूलपुर जिला महेंद्रगढ़, अक्षय निवासी दिलीप विहार दिल्ली, विनय निवासी गांव मालपोश जिला भिवानी का रहने वाला है।
बैंक खाते में ज्यादा रुपए बने जान की आफत | Gurugram News
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक प्रवीण त्रिवेदी व आरोपी प्रदीप दोनों एक साथ रानी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। आरोपी प्रदीप को पता था कि प्रवीण त्रिवेदी के बैंक खाते में काफी रुपये हैं। यही प्रवीण द्विवेदी की हत्या का कारण बना। आरोपी प्रदीप ने अपने रिश्तेदार विनय तथा अपने एक साथी अक्षय के साथ मिलकर प्रवीण त्रिवेदी को बहाने से बुलाकर उसका अपहरण करने व उसके बैंक खाते से रुपए निकालकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। योजनानुसार आरोपी प्रदीप व अन्य ने 5 अक्टूबर को प्रवीण त्रिवेदी को पटेल नगर में बुलाया।
वहां से उसको मानेसर ले गया, जहां पर उसने अक्षय व विनय के साथ मिलकर एक कमरे में बंधक बना लिया। उसके बाद इन्होंने इसके खाते से रुपए निकलवाए तथा उन्हीं रुपयों से एक पुरानी गाड़ी खरीदी। नौ-दस अक्टूबर की रात को प्रवीण त्रिवेदी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गांव मोहम्मदपुर अहीर मेवात में फेंक दिया। पुलिस चौकी मोहम्मदपुर अहीर नूंह की पुलिस टीम को प्रवीण त्रिवेदी (मृतक) का शव मिला था। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– थोक मुद्रास्फीति सितम्बर में 0.26 प्रतिशत नीचे