ग्राम पंचायत बीबीपुर हटिया के मजरा डेरा संगतपुर के जंगल में दो जगहों पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही | Kairana News
- मौके से 85 लीटर अवैध कच्ची शराब, 220 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत बीबीपुर हटिया (Bibipur Hatiya) के मजरा डेरा संगतपुर के जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 85 लीटर अवैध कच्ची शराब, 220 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया है। Kairana News
सोमवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बरामदगी व तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पर तैनात एसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत बीबीपुर हटिया के मजरा डेरा संगतपुर के जंगल में दो अलग-अलग जगहों पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने अवैध रुप से चलाई जा रही शराब की दो भट्टियों का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने मौके से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 85 लीटर कच्ची शराब, लोहे के 02 ड्रम, मिट्टी के दो झांवले, सिलवर के दो पतीले तथा रबर के दो पाइप बरामद हुए है। इसके अलावा मौके से मिले 220 लीटर लहन को पुलिस ने नष्ट कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम व पता अंग्रेज सिंह, सुंदर व लवप्रीत निवासीगण डेरा संगतपुर ग्राम बीबीपुर हटिया बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया है। टीम में हेड कांस्टेबल प्रमेश कुमार आदि शामिल रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– दिल्ली का दम घुटने से बचाएं हरियाणा और पंजाब: एलजी