अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सहकार भारती (Sahakar Bharati) फाजिल्का के जिला प्रधान सतीश कुमार ने गत दिवस जिला फाजिल्का के एडीसी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम ज्ञापन दिया। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा को-आॅपरेटिव सोसायटी की रजिस्ट्रेशन फीस लागू करने पर ऐतराज जताया है। सतीश कुमार ने कहा कि समाज के हाशिए पर जीवन बसर करने वालों के उत्थान और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोआपरेटिव सोसायटी व्यवस्था पर उस वक्त झटका लगा है जब राज्य की सरकार ने इनकी रजिस्ट्रेशन फीस लागू कर एक से 20 लाख रुपए तक कर दी है।
सरकार के इस तानाशाही फरमान के विरोध में कोआपरेटिव सोसायटियों के हितों की रक्षा करने वाली सहकार भारती मैदान में आ गई है जिसके तहत ही सहकार भारती ने जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपने का सिलसिला शुरु कर दिया है। इसी संदर्भ में सहकार भारती फाजिल्का जिला के द्वारा जिला फाजिल्का को ज्ञापन सौंपा गया है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– घर-घर जाकर जुटाएगी डाटा ‘आशा वर्कर’