White Hair Home Remedies: आज के समय में हमारी लाइफ स्टाइल ऐसी हो गई है जिससे हम अपने शरीर पर ध्यान नहीं रख पाते। जिसके कारण कम उम्र में ही लोगों के सफेद बाल नजर आने लगते हैं। इसका एक प्रमुख कारण है कि केमिकल द्वारा बनाये गए प्रोडक्ट जिसका यूज हम सबसे अधिक बालों में करते हैं। इनकी वजह से वो खराब व सफेद होने शुरू हो जाते हैं। अगर आपको भी उम्र से पहले सफेद बालों की समस्या है तो इसे सही करने के लिए आपको यहां बताये गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करना चाहिए। इससे बालों में भी जान आ जाएगी। और सफेद बाल भी नजर नहीं आएंगे। White Hair Treatment
बालों के लिए जरूरी हैं ये चीजें | White Hair Treatment
आंवला (How Can I stop white hair): आंवले में भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो बालों को काला करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें एंटीआॅक्सीडेंट भी पाया जाता है, जो बालों के रोमों को नष्ट होने से बचाता है इससे बाल हेल्दी और काले होते हैं।
Winter Skincare Tips: सर्दियों में आजमाएं ये घरेलू तरीके, खिल उठेगी रूखी त्वचा
कलौंजी: कलौंजी के तेल का उपयोग बालों के झड़ने से उनके बढ़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसमें निगेलोन और थायमोक्विन जैसे एंजाइम मौजूद हंै। यह बालों के रोम को पोषण देता है और उन्हें झड़ने से भी रोकता है इसके उपयोग से सिर का गंजापन भी दूर होता है।
एलोवेरा जेल: एलोवेरा में काफी ज्यादा एमिनो एसिड और प्रोटेयोलिटिक एंजाइम होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है, साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कम करते हैं। एलोवेरा बालों को काला बनाने में भी काफी ज्यादा मदद करता है।
Mooli Paratha Recipe: बहुत खाए होंगे आपने पराठे, ऐसा पराठा खाया हो तो बताना! जानें रोचक रेसिपी!
नारियल का तेल: नारियल का तेल प्राकृतिक तरीके से आपके बालों को लंबे घने और तेजी से बढ़ने में मदद करता है। नारियल के तेल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले विटामिन और आवश्यक फैटी एसिड खोपड़ी को पोषण देते हैं और रोम छिद्रों से सीबम निर्माण को हटाने में मदद करते हैं। इसे लगाने से बालों की नमी बढ़ती है जिससे बाल और भी ज्यादा शाइनी दिखते हैं।
अरंडी का तेल: अरंडी का तेल स्कैल्प को हेल्दी रखता है और बालों को पोषण पहुंचा है। इसमें रिकिनोइलिक एसिड और ओमेगा 6 फैटी एसिड होते हैं और इसलिए जब सिर पर मालिश की जाती है तो यह रक्त परिसंचरण को बढ़ाने में मदद करता है, जो बालों के विकास में सुधार करता है।
इस तेल से हो जाएंगे काले बाल | White Hair Treatment
बालों का सफेद होना एक कॉमन समस्या बन चुकी है, आजकल कम उम्र में ही लोगों को यह दिक्कत झेलनी पड़ रही है। क्योंकि उनके बदलते लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में ही उनके बाल सफेद हो जाते हैं। वहीं अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता तो आगे चलकर आपके पूरे बाल सफेद हो सकते हैं। वहीं लोग अक्सर सफेद बालों को छुपाने के लिए हेयर ड्राई और कलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आपको जानकारी नहीं है कि लंबे समय तक इन सब चीजों का इस्तेमाल करने से बालों में अन्य दिक्कतें पैदा होने लगती हैं।
World Arthritis Day 2023: कम उम्र में गठिया: जानें, बचने के उपाय व एक्सपर्ट की राय!
अगर आपके बालों की सफेदी आपके लिए चिंता का कारण बन रही है तो आप एक होममेड मैजिकल आॅयल अपने आप में लगा कर देखें। कुछ ही दिनों में आपके बाल काले और घने होने लगेंगे। खास बात ये है कि ये आॅयल आप घर पर ही बना सकतें हैं और बच्चों को भी लगा सकते हैं। क्योंकि ये तेल बिल्कुल नेचुरल और हेल्दी है और इन्हें लगाने से बालों का गिरना भी रुकेगा और आपके बाल शाइनी भी बनें रहेंगे। ये तेल स्कैल्प के पीएच लेवल को भी सही करता है। इसलिए आप अपने बालों में डाई लगाने के बजाए अगर आप घर पर ही कुछ प्राकृतिक सामग्रियों से तेल बनाकर लगाएं तो आपको कुछ ही हफ्तों में रिजल्ट मिल जाएगा। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे और उसे बनाना भी सिखाएंगे जिससे आपके बाल सिर्फ काले ही नहीं बल्कि घने और लंबे भी हो जाएंगे।
इस तेल में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्रियां आसानी से आपके घर पर ही मिल जाएंगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं ये मैजिक तेल और कैसे करें इसका प्रयोग….
तेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
1 – ताजा एलोवेरा की पत्ती
1 कप – नारियल तेल
2 चम्मच – कैस्टर आॅयल
8 से 10 – काली मिर्च
2 चम्मच – कलौंजी
1- आंवला
1 चम्मच – मेथी दाना
15-20 – करी पत्ता
तेल बनानें की विधि: सबसे पहले आप एलोवेरा की एक ताजा पत्ती लेकर उसे छील लें और उससे जेल को निकाल लें। इसके बाद गैस पर एक बर्तन रखें और उसमें नारियल तेल, कैस्टर आॅयल, कजौंली और एलोवेरा जैल एवं बाकि की सभी
चीजें मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को 5-6 मिनट के लिए पकाए। ध्यान रखें कि तेल को लगातार हिलाते रहें, नहीं तो तेल जल सकता है। अब गैस बन्द कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। अब तेल तैयार है। इस तेल को छानकर किसी कांच की शीशी में भरकर रख लें।
अब आप इस मैजिकल तेल को सप्ताह में 2 बार नहाने से 30 मिनट पहले लगाएं। इस तेल को लगाने से पहले हल्का गुनगुना कर लें और फिर रूई की की मदद से इसे बालों की जड़ों में लगाएं और फिर सर की 10 मिनट अच्छी तरह से मालिश करें और बालों को बांधकर छोड़ेें। अगर आप चाहें तो इस तेल को रात में सोने से पहले भी लगा सकती है।