खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य इंटर स्कूल टैक्नोलॉजी फैस्टीवल सिनरजी 2023 जो कि गुरूग्राम में एसजीटी यूनिवर्सिटी (SGT University) में आयोजित हुई। फैस्टीवल में प्रताप स्कूल खरखौदा के दसवीं कक्षा की चेष्टा, स्वाति व रिया ने लैंड स्लाइड इंडीकेटर एंड एक्सीडैंट प्रीवैंटर प्रोजेक्ट बनाकर टैक्नोलॉजी फैस्टीवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप टैन में स्थान प्राप्त कर प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। Kharkhoda News
टैक्नोलॉजी फैस्टीवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर तीनों छात्राओं, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका व अटल टिकरिंग लैब इंचार्ज मनजीत को मैन काईंड फॉर्मा लिमिटेड कम्पनी के वाइस चेयरमैन राजीव जुनेजा, एसजीटी यूनिवर्सिटी चांसलर राय बहादुर व इंडियन फॉर्मा एलाइंस के सचिव सुदर्शन जैन ने ट्राफी व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रांगण में चेष्टा, स्वाति व रिया का प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया गया और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। हर वर्ष आयोजित होने वाली टैक्नोलॉजी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर व उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– नेपाल के सोलुखुम्बु में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल