कॉन्सेप्ट क्लासेज में दो दिवसीय स्पोट्र्स डे की शुरुआत | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज में दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे की शुरुआत शनिवार को हुई। छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से दो दिन में फिजिकल एक्टीविटी पर आधारित विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन करवाया जाएगा। फिजिक्स फैकल्टी श्रवण यादव ने बताया कि आजकल देखने में आ रहा है कि बड़े शहरों में नीट और आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं तनावग्रस्त रहते हैं। उसके कई कारण होते हैं। अपने कैरियर को लेकर छात्र-छात्राएं परेशान रहने लग जाते हैं। Hanumangarh News
उनके संस्थान में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं तनाव से ग्रस्त न हों, इसके लिए दो दिवसीय स्पोट्र्स डे का आयोजन करवाया जा रहा है। इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का दिमाग प्रतिस्पर्धी होता है और वे निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा की तरफ बढ़ते हैं। छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। तनाव की बजाए उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। इसके अलावा संस्थान की ओर से साल में एक बार योगा का कार्यक्रम करवाया जाता है। इसके अलावा कई अन्य मोटिवेशन क्लास भी लगाई जाती है। भविष्य में प्रयास रहेगा कि इस तरह के आयोजन साल में दो बार करवाए जाएं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो वे बड़ी से बड़ी परीक्षा आसानी से पास कर पाएंगे। इस मौके पर अजीत, पूनम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today: जानें, आज के सोने-चांदी के भाव!