जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Demolished Illegal Colony: जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) द्वारा जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 07 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णतः ध्वस्त किया गया। साथ ही जोन-10ए में ईकोलोजिकल जोन जामडोली चौराहा के पास सरकारी आम रास्तें को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। Jaipur News
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार दिल्ली रोड़ ग्राम कूक्स में दुर्गा माता मन्दिर के पीछे जिला जयपुर में पूर्व में ध्वस्त अवैध कॉलोनी में करीब 07 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर ”जयपुर फार्म” के नाम से विगत दिवसों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई ग्रैवल-मिट्टी की सड़क, बाउण्ड्रीवाल, मुड्डियां व अन्य अवैध निर्माण कर पुनः नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 02 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जेडीए द्वारा जोन-10ए के क्षेत्राधिकार ईकोलोजिकल जोन जामडोली चौराहा के पास सरकारी आम रास्तें पर कब्जा-अतिक्रमण कर 50 मीटर लम्बी अवैध बाउण्ड्रीवाल बनाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय जन आम लोगो को रास्तें को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही आज जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सरकारी आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-चतुर्थ प्रवर्तन अधिकारी जोन-10-। तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: जिला कलक्टर ने बूथों पर जांची सुविधाएं