Family Identity Card: खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा में मानव संसाधन सूचना विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जिसमें बाल सेवा आश्रम में रहने वाले व्यक्तियों और लावारिस बच्चों के लिए परिवार पहचान पत्र बनाने का लाभ मिलेगा। इस पहल के तहत हरियाणा के बाल सेवा आश्रम के निवासियों को उनके परिवार को पहचान पत्र का एक नया और सरल तरीका प्रदान किया जा रहा है। Family Id
विभाग ने हरियाणा के पोर्टल पर विशेष विकल्प दिया है जिसका उपयोग करके बाल सेवा आश्रम में रहने वाले बच्चों के परिवारों को आसानी से पहचान पत्र बनवा सकते हैं। इसमें छोड़ें गए बच्चों का नाम आधार कार्ड नंबर और एक मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उनकी फैमिली आईडी बन जाएगी। Family Id
यह आईडी परिवार को पहचान और बच्चों के अधिकारों को सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी । फैमिली आईडी के लिए बिजली मीटर और घर के लिए अलग-अलग आवश्यकता इस पहल के अंतर्गत एक व्यक्ति के लिए अलग-अलग बिजली मीटर और अलग-अलग घर होना आवश्यक होगा। इसकी फैमिली आईडी बनाने से पहले उसके भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया भी की जाएगी ताकि सुनिश्चित हो सके कि वह व्यक्ति वास्तव में किसी दूसरे के साथ नहीं रहता और उसका घर और बिजली मीटर अलग-अलग है। Family Id
परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर विकल्प मानव संसाधन सूचना विभाग ने इस पहल के तहत हरियाणा के पोर्टल पर एक विशेष विकल्प दिया है जिसका उपयोग करके बोल सेवा आश्रम में रहने वाले बच्चों के परिवारों को आसानी से पहचान पत्र बना सकते हैं इसमें छोड़ें गए बच्चों का नाम ,आधार कार्ड नंबर और एक मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद उनकी फैमिली आईडी बन जाएगी। यह आईडी परिवार को पहचान और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। Family Id News
पोर्टल एक नया सरल तरीका | Family Id
किसी भी लावारिस बच्चे की फैमिली आईडी बनाने के लिए उसका नाम और आधार नंबर अनिवार्य होगा किसी का भी मोबाइल नंबर उसके परिवार के मुखिया के रूप में पंजीकृत किया जा सकता है। जो कि इस प्रक्रिया को आसान बनाता है आवेदन देने के बाद मानव सूचना संसाधन विभाग की एक टीम भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचेगी ।
अपना घर में अकेले व्यक्तियों की | Family Id
जरूरत फिलहाल बाल सेवा आश्रम में रहने वाले लगभग 110 पुरुष व 52 महिला हैं जिनका कोई परिवार नहीं है इसके कारण उन्हें परिवार पहचान पत्र नहीं मिल पाया है ।जिसके कारण उनके अधिकारों की सुरक्षा में कई समस्याएं आ रही है इस समस्या का समाधान करने के लिए मानव सूचना संसाधन विभाग ने परिवार ने पहचान पत्र पोर्टल पर एक नया विकल्प प्रस्तुत किया है। Family Id
यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!