ग्रामीणों ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव बनवाला (Village Banwala) में राजकीय विद्यालयों के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (Chief District Education Officer) कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन (Memorandum) सौंपा। डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि गांव बनवाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्थानांतरण के आदेश 5 अक्टूबर को हुए थे। चूंकि विद्यालय को राज्य सरकार की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर दिया गया है। Hanumangarh News
उन्होंने बच्चों व विद्यालय की आवश्यकताओं को देखते हुए गांव बनवाला के विद्यालय भवन स्थानांतरण पर रोक लगाने और भवन को यथास्थान रखे जाने की मांग की। समय रहते भवन स्थानांतरण पर रोक नहीं लगाने पर भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मोहन लोहरा, महेन्द्र कुमार, बलविन्द्र सिंह, गुरराज सिंह, उग्रसेन, प्रीतम सिंह, राजपाल, अवतार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मोहनलाल, साहबराम, राजू कुमार, रमेश कुमार आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– वृद्धाश्रम की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने का आरोप