अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता (National Unity) को बढ़ावा देने और महिला शक्ति की धारणा को बदलने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, केन्द्र सरकार सीआरपीएफ के सहयोग से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की थीम पर 50 यशवनी वीरांगना की एक मोटरसाइकिल रैली को जिला उपायुक्त अमित तलवार ने बुधवार को हरी झंडी दिखा कर जालंधर के लिए रवाना किया। Amritsar News
इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला बाइकर एवं सी.आर.पी.एफ. बैंड को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। तलवार ने कहा कि इस रैली में सी.आर.पी.एफ, जिसमें महिला बैंड भी शामिल है। इस बैंड ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र परेड में भी हिस्सा लिया था। उपायुक्त ने कहा कि आज की महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं हैं और देश की प्रगति में उनका अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि यह रैली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए है। उन्होंने कहा कि रैली 31 अक्टूबर, 2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और गुजरात में स्टेच्यू आॅफ यूनिटी पर आयोजित की जाएगी। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– ‘उम्मीद’ ने दिलाई 319 बेरोजगारों को ‘नौकरी’