खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। सानिया कन्या कॉलेज की क्रॉस कंट्री टीम ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (Maharshi Dayanand University) की अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री महिला खेलकूद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसमें छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया डॉ दर्शना दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में कॉलेज की तरफ से निशु रीमा रजनी पूजा पलक विशाखा रामबटेरी आरती ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता जो की 10 अक्टूबर को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के खेल परिसर में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर की रेस मैं कन्या कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया। Kharkhoda News
कॉलेज पहुंचने पर सभी छात्राओं का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ियों द्वारा 10 किलोमीटर दौड़ने की बहुत अधिक अभ्यास किया गया दौड़ने की सहनशक्ति और स्टेमिना को बढ़ाया गया खिलाड़ियों को इस तरह की पहले से ट्रेनिंग दी जाती है और डाइट के बारे में बताया जाता है कि क्या खाना चाहिए और भारत डाइट के बारे में भी बताया जाता है उनका मुख्य उद्देश्य है कि गांव की लड़कियां भी नेशनल स्तर पर खेलों में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करें। कॉलेज पर प्राचार्य योगिता मलिक ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। व उन्हें भविष्य में और ऊंचाइयों पर जाने का आशीर्वाद दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: राजस्थान में अब 25 नवंबर को होंगे चुनाव