एक बाइक भी जब्त, टिब्बी पुलिस की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधान सभा चुनाव 2023 (Assembly Election 2023) के मध्यनजर विशेष अभियान के दौरान टिब्बी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो और आबकारी एक्ट के तहत एक कार्यवाही करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की ओर से मादक पदार्थ (एनडीपीएस एक्ट), शराब तस्कर, अवैध हथियार तस्कर, गिरफ्तारी वारन्टी, स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी, भगौड़े वांछित अपराधियों (अजमानतीय अपराधों में) की गिरफ्तारी, अन्तरराज्य नाकाबंदी, गैंगस्टर व उनके सक्रिय सहयोगियों के विरूद्ध विशेष अभियान विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार देर शाम को गश्त कर रही थी।
गश्त के दौरान पुलिस टीम ने टिब्बी से राठीखेड़ा जाने वाले रास्ते पर टिब्बी के वार्ड 20 में पीर दरगाह के नजदीक कार्यवाही करते हुए एक युवक को 40 ग्राम अफीम, 8 ग्राम हेरोइन (स्मैक), 43090 रुपए की बिक्री राशि व एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखविन्द्र सिंह (26) पुत्र गुरजीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड 20, टिब्बी के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से अफीम व हेरोइन की खरीद-फरोख्त के संबंध में हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस मामले में अमृतपाल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 8, गांव मसानी व रामकुमार कड़वासरा निवासी चौटाला पीएस सदर डबवाली हरियाणा को भी नामजद किया है। Drugs Smuggler
मामले की जांच हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना के एसआई भंवरलाल कर रहे हैं। दूसरी कार्यवाही में थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम ने मंगलवार रात्रि को मसानी से सलेमगढ़ रोड पर गांव मसानी के वार्ड 8 से बाइक सवार अमृतपाल (29) पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 8, मसानी को 100 ग्राम अफीम, 5000 रुपए की बिक्री राशि, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व रुपए गिनने की मशीन सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच हनुमानगढ़ टाउन के यातायात शाखा प्रभारी एसआई जगदीश कड़वासरा कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने इस मामले में जिला चित्तौडगढ़ निवासी कृष्ण व गुरदीप सिंह पुत्र राजवंत सिंह निवासी वार्ड 8, मसानी को भी नामजद किया है।
हथकढ़ शराब बरामद, आरोपी फरार | Hanumangarh News
तीसरी कार्यवाही में एएसआई सुभाष चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम को रोही कमरानी स्थित चक 3 एचएमएच में कार्यवाही करते हुए 100 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। मौके पर 4150 लीटर लाहन (वाश) नष्ट करवाया। साथ ही मौके से शराब बनाने में इस्तेमाल चालू भट्ठी के उपकरण जब्त किए। हालांकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। मौके से फरार हुए आरोपियों की पहचान बूटासिंह पुत्र गुरदयाल सिंह रायसिख निवासी पीरकामडिय़ा व प्रीतमसिंह पुत्र ज्ञानसिंह रायसिख निवासी पीरकामडिय़ा के रूप में हुई। इनके खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– भाखड़ा प्रणाली की नहरों का वरीयताक्रम 12-20 अक्टूबर तक प्रभावी