हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्ट्रेट (District Collectorate) में स्थापित पुलिस चौकी के प्रभारी भंवरलाल व कांस्टेबल महेन्द्र तिवाड़ी ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय परिसर के बाहर वाहन खड़े कर आवागमन बाधित करने वाले वाहन चालकों से समझाइश की। साथ ही उनके वाहनों को व्यवस्थित तरीके से खड़ा करवाया। भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर चालान करने की चेतावनी दी। Hanumangarh News
एक-दो दिन समझाइश की जाएगी | Hanumangarh News
जिला कलक्ट्रेट में स्थापित पुलिस चौकी के प्रभारी हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने बताया कि जिला कलक्ट्रेट एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश न्यायालय परिसर के बाहर अक्सर लोग वाहन खड़े कर देते हैं। इससे इस मार्ग से आने-जाने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार यहां से दुपहिया वाहन चोरी भी हो चुके हैं। बुधवार को वाहन चालकों से समझाइश कर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से लगवाने के साथ बाधा उत्पन्न कर रहे वाहनों को हटवाने की कार्यवाही की गई। Hanumangarh News
इसके अलावा कई दुपहिया वाहनों के चालान भी काटे गए ताकि यातायात व्यवस्था सही तरीके से चले। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय परिसर के सामने का क्षेत्र नो पार्किंग क्षेत्र है। इसलिए वाहन चालक इस जगह अपने वाहन खड़े न करें। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन समझाइश की जाएगी। फिर भी नहीं मानने पर चालान की कार्यवाही की जाएगी। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश में पहली बार अनिवार्य सेवाओं की कैटेगरी में मीडियाकर्मी