ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत नोहर पुलिस की कार्यवाही | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नोहर पुलिस (Nohar Police) ने मादक व नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्यवाही करते हुए एक युवक को आठ ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में गांव सोनड़ी निवासी आरोपी ने नोहर के एक जने से चिट्टा खरीदकर लाने की बात स्वीकारी है। फिलहाल पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चिट्टा उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति की तस्दीक कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार नोहर पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार देर रात्रि को गश्त कर रही पुलिस टीम साहवा बाइपास पर पहुंची तो वहां खड़े एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध हुईं। शक होने पर पुलिस ने युवक को भागते समय काबू कर तलाशी ली तो उसके पास पारदर्शी थैली में भरा कुल आठ ग्राम चिट्टा (हेरोइन) मिला। पुलिस ने चिट्टा बरामद कर मौके से अक्षय कुमार पुत्र बंशीलाल जाट निवासी गांव सोनड़ी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में अक्षय कुमार ने नोहर निवासी समीर उर्फ पिदिया पुत्र असलम से चिट्टा खरीदकर लाने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में समीर को नामजद कर उसकी तलाश में जुटी है। मामले की जांच फेफाना पुलिस थाना प्रभारी एसआई जगदीश पांडर कर रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– 35 ग्राम चिट्टा समेत बाइक सवार दो गिरफ्तार