Benefits of eating makhana with milk: आज के बिजी समय में हम अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते जिस कारण अनेक बीमारियों का जन्म हो जाता है। आज हम आपको स्वास्थ्य संबंधित ऐसी जानकारी देने जा रहे है कि जिससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आप बीमारियों से दूर रहोगे। जी हां! आज हम बात कर रहे हैं दूध और मखाना की। दूध व मखाना का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है।
दूध व मखाने में कई सारे पोषत तत्वों के गुणों से भरपूर होता है। लेकिन जब दूध में मखाना मिलाकर सेवन करते हैं तो ज्यादा लाभ मिलता है। आपको बता दें कि मखाना में कैलोरी व फैट की मात्रा काफी कम होती और साथ ही इसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं। वहीं दूध में विटामिन डी, प्रोटीन, कैल्शियम भी पाये जाते हैं जो कि शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन करने से हड्डियां भी मजबूत होती है। तो आइये जानते हैं कि दूध में मखाना मिलाकर सेवन करने से सेहत को क्या फायदे होते हैं।
Health Tips: चाय बार-बार गर्म करने की खतरनाक आदत आज ही छोड़ें वरना….
दूध में उबालकर मखाने का सेवन करने के फायदे
टाइप 2डायबिटीज में लाभदायक: मखाना में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है इसके सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज में लाभ होता है। इसलिए आप मखाना को अपनी डाइट में शामिल करके इस गंभीर बीमारी के शिकार होने से बच सकते हैं।
Ayurvedic Tips: मौसम बदलते ही अपने खान-पान में भी करें बदलाव, डाइट में करें ये चीजें शामिल
वजन होता है कम: जैसे कि आपको पता है कि मखाना में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है इसलिए इसका सेवन करने से आपका पेट लंबे समय तक भरा महसूस करेगा और आप बार-बार खाने से बचते रहेंगे। इसलिए आप मखाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो आपका वजन भी कंट्रोल में रहेगा। और आपके पाचन भी हेल्दी बना रहेगा।
Eye sight care Tips: सोने से पहले एक चम्मच रोज दूध के साथ खाये, सालों से लगा चश्मा हट जाएगा!
स्किन: आपको बता दें कि अगर आप मखाने को दूध में उबालकर सेवन करते हैं तो इससे आपकी हड्डियां व मांसपेशियों को मजबूती मिलेगी और इसके सेवन से आपकी स्किन और बाल दोनों को ही हेल्दी व चमकदार बनेगे। इससे बाल भी मजबूत होंगे।
नोट: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।