यात्रियों को सुरक्षित निकाला | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना में लाडोवाल के नजदीक एक प्राइवेट बस को आग (Fire) लग गई। बस जालंधर से श्री फतेहगढ़ साहिब जा रही थी। अचानक ड्राइवर को बस के इंजन से जलने की बदबू आने लगी। इसके बाद बस में सवार यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में बस धू धू कर जलने लगी। बस ड्राइवर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ जलने की गंध आने के बाद उन्होंने बस का इंजन चैक किया। Ludhiana News
इंजन में से आग की लपटें निकलने लगी। इसके बाद सवारियों को बस से बाहर निकाला। देखते ही देखते हाइवे पर बस में आग फैल गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना लाडोवाल की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने तुरंत यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ठहराया। दमकल विभाग द्वारा आग को कंट्रोल किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाने में जुट गई। आग लगने से कई जगह जाम की स्थिति भी बन गई।
यह भी पढ़ें:– अपराध पर भारी पड़ेगी पंजाब के ‘बाप-बेटी’ की जोड़ी