Israel Gaza Strip Attack: इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि वह क्षेत्र से गोलीबारी के जवाब में ‘लेबनान के क्षेत्र’ पर हमला कर रहा है। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, ‘आईडीएफ आर्टिलरी वर्तमान में लेबनान के उस क्षेत्र पर हमला कर रही है जहां से गोलीबारी की गई थी, ‘आईडीएफ ने कहा कि वह ‘इस प्रकार की संभावना के लिए तैयारी के उपाय कर रही है और सभी क्षेत्रों में और किसी भी स्थान पर काम करना जारी रखेगी। इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय आवश्यक है। लेबनानी प्रसारक अल मयादीन ने बताया कि दक्षिणी लेबनान में कफरचौबा गांव इजरायल की गोलबारी का शिकार हुआ। Israel Attack Highlights
A short while ago, the IAF struck ten Hamas terrorist organization targets; the targets were located in multi-story buildings used by the Hamas terrorist organization in the Gaza Strip pic.twitter.com/XiyXrzbSk6
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 8, 2023
इजराइल ने ढेर किए 400 से ज्यादा फलस्तीनी चरमपंथी | Israel Gaza Strip Attack
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि दक्षिणी इजराइल और गाजा पट्टी में 400 से ज्यादा फलस्तीनी चरमपंथियों को ढेर किया गया है।
आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसने ‘आतंकवादी फंडिंग के लिए हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो बैंकों पर हमला किया है, उनमें इस्लामिक नेशनल बैंक शामिल है जो आतंकवादी गतिविधि को वित्त पोषित करके संगठन की सेवा करता है, और संगठन से संबंधित फर्स्ट बैंक। आईडीएफ ने गाजा शहर में इस्लामिक जिहाद आंदोलन द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हवाई हथियार उत्पादन स्थल और हथियारों और सैन्य उपकरणों के भंडारण के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत पर भी हमला किया है। आईडीएफ ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास आंदोलन के खुफिया मुख्यालय और एक सैन्य परिसर पर हमला किया है।