Israel’s Army: दुनिया के सबसे छोटे देशों में गिना जाने वाला इजराइल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसके पीछे का कारण हमास के आतंकियों द्वारा इजराइल पर हमला करना है। इजराइल की सरकार हमलें की जवाबी कार्रवाई में लग गई है। वहां की सरकार ने आतंकवादियों की चेतावनी दी है कि इसका इंजाम बहुत बुरा होगा। दरअसल इजराइल की सेना ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट में कहा गया है कि हमास के हमलों के जवाब में उन्होंने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों पर हमला शुरू कर दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास के आतंकी हमले के बाद अपना आधिकारिक बयान जारी किया है।
उन्होंने हमास के आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकियों ने आज सुबह एक गंभीर गलती की और इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया। इजराइल के सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर स्थान पर दुश्मन से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हैं। उनका कहना है कि इजराइल इस युद्ध को जीत लेगा। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या इजराइल के पास इतनी ताकत है कि युद्ध सच में जीत सकता है। और इजराइल की सेना के पास मौजूद जिस हथियार के दम पर आतंकियों को धमकी दे रहे हैं, क्या आपको उसके बारे में पता है। अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे।
Earthquake: जबरदस्त भूकंप के झटके, 120 लोगों की मौत, 1000 घायल, लोगों में फैली दहशत
क्यों इतना शक्तिशाली है इजराइल
इजराइल की सैन्य ताकत की बात करें तो इसके कई कारण है, जिनमें से कुछ में इसकी सैन्य नीतियां, हथियार, संगठन और अमेरिका से मिलने वाला समर्थन शामिल हैं। इजराइल अपने सैनिकों की ट्रेनिंग और उनके हथियारों को अपग्रेड करने पर भी काफी खर्च करता है। यही कारण है की इजराइल को मध्य पूर्व में सबसे मजबूत देश मानते हैं। इजराइल रक्षा इतिहास में सबसे एडवांस हथियारों का दावा करता है। इसकी मिसाइल प्रोटक्शन सिस्टम मिसाइल हमलों को रोकने के लिए बहुत अधिक कि कारगार है। सिस्टम का एक प्रमुख हिस्सा आयरन डोम है, जिसे 2011 में इजराइलियों द्वारा बनाया गया था और इसने इज़राइली बस्तियों पर दागे गए लगभग 90% रॉकेटों को रोक दिया था।
Hair Growth: शैंपू में इन चीजों को मिला कर लगा लें, नहीं झड़ेगा एक भी केश, दोगुनी तेजी से बढ़ेगी
ताकत की मशीन से आयरन डोम?
यह देश अपनी सैन्य ताकत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इजराइल के चारों ओर दुश्मनी देश है। इससे घिरे होने के बावजूद इसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं रॉकेटों के हमलों का भी इजराइल पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण उसे तैयार की गई खास तकनीक है इसकी वजह से रॉकेट या मिसाइल के हमले इस देश पर बेअसर साबित होते हैं। आयरोन डोम नाम से तैयार किए गए इजराइल के इस डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन देशों को कई बार धुल चटाई है।
जानकारी के मुताबिक इजराइल के दक्षिणी क्षेत्र में इसे लगाया गया है। आयरन डोम की खास बात यह है कि करीब 70 किमी दूर से रॉकेट का पता लगाकर उसे रास्ते में ही नष्ट कर सकता है। नवंबर 2012 में जब दुश्मन देशों ने इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था। जब इसने 8 दोनों के अंदर 421 रॉकेट मार गिराए थे। जानकारी के मुताबिक कोई भी दुश्मन देश इजराइल पर हमला करने के लिए मिसायल तैयार करता है तो उसे यह पहले ही भांप लेता है, जैसे ही मिसाइल इजराइल के बॉर्डर के 70 किलोमीटर के दायरे में आती है। आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाता है और मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है यही वजह है कि पड़ोसी देश चाहकर भी इसको नुकसान नहीं पहुंच पाए। इस डिफेंस सिस्टम का तोड़ अभी तक किसी भी देश को डेवलप नहीं किया गया है, हर देश इस कोशिश में लगे हुए है।
F16I सूफा के नाम से भी कांपते हैं दुश्मन
वैसे तो दुनिया में कई शक्तिशाली देशों के पास मॉडर्न फाइटर जेट है, लेकिन इजराइल के पास जो जेट है, वह लाजवाब है।इजराइल के पास F16I जेट है। इसमें जोड़ गए आई का मतलब इजराइल है। इसे खास तौर पर इजराइन ने दुश्मन देश से लड़ने के लिए डिजाइन किया है। साथ ही यह टेक्नोलॉजी दुनिया के किसी दूसरी देश के पास नहीं है और आपको हैरानी होगी कि इस फाइटर जेट में कई खास हथियार भी पहले से ही रखे गए हैं इसमें एक स्पेशल रडार भी सेट किया गया है। इस फाइटर जेट में जो लड़के बैठते हैं उसे एक खास तरह का हेलमेट दिया जाता है जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह दुश्मनों को सिर्फ देख कर ही उनके ऊपर निशान लगा सकते हैं इसका नाम सूफा है। कुछ लोग जेट को दुश्मनों का फूफा कहते हैं।
ड्रोन से निशाना लगाते ही खेल खत्म
ड्रोन इजराइल का सबसे बेहतरीन मानव रहित विमान माना जाता है। कई सेंसर और मॉडर्न हथियारों से लैस ये ड्रोन बिना रुके लगातार 30 मिनट से अधिक समय तक हवा में रह सकते हैं। यह टैंक इज़राइली सेना के सबसे मजबूत पिलर में से एक है। इसमें लेजर वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। यह स्मोक स्क्रीन ग्रेनेड्स सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। mk4 टैंक में 120 एमएम की स्मूथबोर गन लगी हुई है। जो HEAT और सैबोट राउंड के साथ-साथ LAHAT एंट्री टेक गाइडेड मिसाइलों को फायर करने में सक्षम है। डर्बी मिसाइल इजराइल का बेहद खास हथियार है। लड़ाकू विमान में इस मिसाइल का सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है। हवा से हवा में मार करने वाली इसे सबसे बेहतरीन मिसाइल में गिना जाता है।