गाजा पट्टी (एजेंसी)। गाजा पट्टी से इजरायल (Israel) की ओर कई रॉकेट दागे गए है। आरआईए नोवोस्ती ने यह जानकारी दी है। इजरायली सेना ने कहा कि तेल अवीव में रॉकेट हमलों की चेतावनी देने वाला सायरन बजाया गया। इसके अलावा, देश के मध्य भाग में भी सायरन की आवाज सुनाई दी गई। वहीं पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है। Israel Attack
गाजा से इजरायल में कर रहे हैं आतंकवादी घुसपैठ: आईडीएफ | Israel Attack
इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि देश में आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से घुसपैठ की हैं। आईडीएफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘आतंकवादियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसपैठ की है। सीमावर्ती इलाकों के स्थानीय निवासी आतंकवादियों को घरों में पनाह दे रहे हैं। इससे पहले की रिपोर्टों में कहा गया कि तेल अवीव में सायरन बज रहे थे, क्योंकि गाजा पट्टी से इजरायल की ओर कई रॉकेट दागे गए हैं। इजरायली हवाई सुरक्षा प्रणाली शहर के ऊपर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है। Israel Attack
यह भी पढ़ें:– Nuh Riots: नूंह दंगों में सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने का एक और आरोपी गिरफ्तार