10 करोड़ की चंदन की लकड़ी का एक तस्कर अरेस्ट

Hanumangarh News
तस्करी के लिए रखी फार्म हाउस से 10 करोड़ की चंदन की लकड़ी जब्त

sandalwood smuggler arrested : कनार्टक से जुड़े हैं तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भिरानी पुलिस की ओर से रोही बीबीपुर स्थित फार्म हाउस से 10 करोड़ रुपए कीमत की 90 क्विंटल 70 किलोग्राम चन्दन की लकड़ी बरामद करने के मामले में प्रथमदृष्टया यह खुलासा हुआ है कि लाल चंदन की लकड़ी की किसी अन्य सामान के साथ चोरी-छिपे बाहर स्मगलिंग (तस्करी) होनी थी। इस मामले के तार कर्नाटक से जुड़े होने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर एसपी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि सभी विभागों से समन्वय कर कार्यवाही करें। उस संदर्भ में भिरानी पुलिस की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 10 करोड़ रुपए कीमत की 90 क्विंटल 70 किलोग्राम चंदन की लकड़ी पकड़ी गई। इसका सत्यापन करवा लिया गया है। Hanumangarh News

आधिकारिक रूप से वन विभाग से जानकारी भी प्राप्त की गई है। उनका मानना है कि यह लाल चंदन की लकड़ी है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपए है जो इससे अधिक भी हो सकती है। फिर भी इसका वास्तविक मूल्य प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी सूचना राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) को भी दे दी गई है। क्योंकि चंदन की लकड़ी की बाहर स्मगलिंग होने या किसी अन्य सामान के साथ छुपाकर बाहर भेजने की बात प्रथमदृष्टया सामने आई है। कर्नाटक से इसका संबंध होना सामने आया है। इसके लिए कर्नाटक के वन व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

एसपी चौधरी ने बताया कि इस कार्यवाही के बाद यह बात सामने आई है कि इस कार्य से जुड़े अपराधी इस तरह का काम पहले हरियाणा में कर रहे थे। अब कुछ समय से उन्होंने यह कार्य हनुमानगढ़ जिले में शुरू किया था। एसपी के अनुसार चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हनुमानगढ़ पुलिस सभी विभागों के साथ संयुक्त कार्यवाही कर रही है। दो दिन पहले आबकारी विभाग के साथ संगरिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब निर्मित शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था।

चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि जो भी कार्यवाही हो संबंधित विभाग को उसकी सूचना दी जाए। चुनाव आयोग का एक एप भी लॉन्च हुआ है। इसमें सभी प्रवर्तन विभाग जुड़े हुए होंगे। कोई भी विभाग अगर कार्यवाही करेगा तो अपने आप दूसरे विभाग को उसकी सूचना हो जाएगी। एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 16 चैकपोस्ट बनाई गई है। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परंतु अधिकतर कार्यवाही मुखबिर या सूचना सूचना के आधार पर हो रही है। प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक कार्यवाही हो।

फार्म हाउस के कमरे में मिली थी चन्दन की लकडिय़ां

गौरतलब है कि गुरुवार को भिरानी व भादरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रोही बीबीपुर स्थित जगदीश खाती फार्म हाउस पर दबिश दी। पुलिस टीम जगदीश खाती फार्म हाउस पहुंची तो वहां सतवीर (30) पुत्र देवीलाल जाट निवासी सांगड़ा तहसील भादरा मिला। पुलिस ने फार्म हाउस में बने कमरे की तलाशी ली तो कमरे में चंदन की लकडिय़ों के टुकड़े काफी मात्रा में रखे हुए थे। पुलिस की सूचना पर भादरा से वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। Hanumangarh News

सतवीर ने पूछताछ में बताया कि चन्दन की लकडिय़ां दीपक पुत्र चानणमल खाती निवासी डाबड़ी व उसके साथी चोरी-छिपे काटकर यहां लाते हैं। पुलिस ने चन्दन की लकडिय़ों के टुकड़ों को कमरे से बाहर निकालकर गिना तो कुल 321 नग हुए। चन्दन की लकडिय़ों का वजन करवाया गया तो कुल वजन 90 क्विंटल 70 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने मौके से सतवीर को गिरफ्तार कर चोरी के आरोप व राजस्थान वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच एएसआई कालूराम कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Farmers Protest in Hanumangarh: किसानों ने एक घंटे जाम किए हाइवे, वाहनों की लगी कतारें